मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड को रौंद टीम इंडिया ने सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। मोहाली में हुए तीसरे टेस्ट में 103 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी पारी में पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा (67 नाबाद) रन बनाए। इस जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा, जिन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया। जडेजा ने इस मैच में 90 रन बनाने के साथ 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 236 पर आलआउट
मैच के चौथे दिन मंगलवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी 236 रनों पर समेट दी। पहली पारी में बढ़त के बाद भारत को 103 रनों का लक्ष्य मिला था। उंगली में चोट के चलते आठवें क्रम पर उतरे हासिब हमीद 59 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद समी, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन (5) आखिरी विकेट के तौर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोए रूट (78) सर्वोच्च स्कोरर रहे। क्रिस वोक्स ने भी 30 रनों का योगदान दिया।
भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 417 रन
भारत ने निचले क्रम पर जडेजा (90), अश्विन (72) और जयंत (55) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 417 रन बनाए और इंग्लैंड पर 134 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जबकि सातवें क्रम से निचे के तीन-तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इससे पहले आठ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल (42), चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली (62) ने भी अहम पारियां खेलीं।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 283 रन
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो (89) और बटलर (43) की बदौलत मात्र 283 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाजों का संयुक्त प्रयास था। मोहम्मद समी ने सर्वाधिक तीन, जबकि उमेश यादव, जयंद और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए थे। अश्विन को एक विकेट मिला था।
पांच मैचों की श्रृंखला में भारत अब 2-0 की बढ़त ले चुका है। राजकोट में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि विशाखापट्नम में हुआ दूसरा टेस्ट भारत 246 रनों से जीतने में सफल रहा था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
