![](https://www.indiawave.in/wp-content/uploads/2024/12/IND-vs-AUS-11-1024x574.webp)
अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण पर्थ टेस्ट में नहीं खेलने वाले शुभमन गिल ने अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाकर भारत को प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ छह विकेट से जीत दिला दी। बारिश के चलते पहले दिन खेल नहीं हो पाने के कारण दूसरे दिन इसे 46 ओवर का वनडे मैच घोषित कर दिया गया।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने अपने बल्लेबाजी से साफ कर दिया कि वह छह दिसंबर से एडिलेट में गुलाबी गेंद से होने वाले दिन-रात्रि के टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग करने नहीं उतरे। उन्होने इस कदम से एडिलेट टेस्ट के लिए अपनी रणनीति के पत्ते नहीं खोले हैं। साथ ही लोगों को अनुमान लगाने के लिए मजबूर कर दिया है कि एडिलेट टेस्ट में वह ओपनिंग करेंगे या नहीं। रोहित नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वह 11 गेंद में सिर्फ 3 रन बना पाये और स्लिप में कैच दे बैठे। रोहित के इस कदम से इस बात को भी बल मिल रहा है कि वह दूसरे टेस्ट में बतौर ओपनर खेलने की बजाय नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
विराट कोहली की जगह उतरे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाफ मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे। आमतौर पर इस जगह पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस मैच में कोहली की जगह हिटमैन ने उतरने का फैसला लिया। हालांकि रोहित इस नंबर पर कामयाब नहीं हो सके और 11 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। रोहित को इस मैच में अभ्यास की जरूरत थी लेकिन वह मौके को नहीं भुना सके।
राहुल और यशस्वी की शानदार ओपनिंग
दूसरे बच्चे के पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित का आस्ट्रेलियाई दौरे पर यह पहला मैच था। पर्थ टेस्ट में यशस्वी-राहुल ने शानदार ओपनिंग की। राहुल ने 26 और 77 रन और यशस्वी ने दूसरी पाली में 161 रन बनाए। इस मुक़ाबले में भी यशस्वी राहुल ओपनिंग पर उतरे। दोनों ने यहां भी अच्छी शुरुवात दी। राहुल 44 गेंद में चार चौकों से 27 रन पर रिटायर्ड नॉटआउट रहे। यशस्वी ने 59 गेंद में नौ चौकों से 45 रन बनाए।