बांग्लादेश को रौंद कर भारत ने अंडर 19 विमेन एशिया कप किया अपने नाम

भारत ने बांग्लादेश को सबक सिखाया है भारत ने जीता है अंडर विमेन 19 एशिया कप का खिताब। विमेन 19 एशिया कप में बांग्लादेश को हराया है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 117 रन बनाए जबकि बांग्लादेश की टीम 76 रन पर ही सिमट गई। रविवार को कुआला लम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार अंडर-19 महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।


तृषा घोष भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लकी साबित हुईं। उन्होंने इस मैच में 47 बॉल पर पांच चौके और दो छक्कों जड़े। इसके बाद उनका स्कोर 52 रन तक बना। मुश्किल पिच पर भारत ने 117/7 का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि 2023 में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी तृषा हिस्सा रही थीं। भारतीय स्पिनर आयुषी शुक्ला ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए और वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुईं। 

जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में महज 76 रनों पर पैक हो गई. विकेट कीपर जुएरिया फिरदौस ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। वहीं ओपनर फहोमिदा चोया ने 18 रन बनाए। इन दोनों के अलावा बाकी की बांग्लादेशी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सकीं। भारतीय टीम की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिन गेंदबाजों सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया को भी दो-दो सफलता हासिल हुईं। वीजे जोशिथा को भी एक विकेट हासिल हुआ।

शुरुआत से ही बांग्लादेश का रहा खराब प्रदर्शन

भारत द्वारा खड़े किए छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम की जोशिता वीजे और सोनम यादव ने पावरप्ले में दो विकेट झटके। फहमीदा छोया (18) और जुआइरिया फिरदौस (22) ने पारी को संभालने की कोशिश तो की, लेकिन भारतीय स्पिनर्स की गेंदबाजी के आगे वे टिक नहीं पाईं। बांग्लादेश का स्कोर 64/5 से गिरकर 76 ऑल आउट हो गया। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.