एशिया कप में धोनी के धुरंधरों ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

फाइनल से पहले सबसे बड़ी जीत यह साबित करती है कि आप इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टीम हैं। भारतीय टीम ने एशिया कप के अपने अंतिम लीग मैच में यूएई को 9 विकेट और 59 गेंद रहते जीत दर्ज कर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को 37 गेंद रहते हराया था।
कमाल के युवराज
एशिया कप में जिस तरह युवराज सिंह खेल रहे हैं यह कह सकते हैं इस दौरे की वो खोज हैं! टीम में वापसी करने के बाद लग रहा था कि वो कहीं वनडे में वापसी की ही तरह बिना कुछ कमाल दिखाए टीम से बाहर हो जाएंगे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों पर 35 और यूएई के खिलाफ 14 गेंदों पर 25 रनों की नाबाद पारी इस बात के सबूत है कि युवी आने वाले विश्व कप में तहलका मचाने वाले हैं। युवराज का यह 50वां टी20 मैच था।
यूएई ने बनाए 81 रन
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस सीरीज में अब तक अजेय रही टीम इंडिया ने अपनी छवि के मुताबिक खेला और यूएई को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बनाने दिया। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन शैमान अनवर ने बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार का 2 जबकि बुम्रा, पांड्या, हरभजन, पवन नेगी और युवराज सिंह को 1-1 विकेट मिला।
रोहित शर्मा ने बनाए 39 रन
82 रनों का पीछा करते हुए भारत ने अपनी छवि के अनुरूप खेलते हुए 10.1 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए जबकि युवराज 25 और धवन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच मिला।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
