धोनी को क्यों कहा जाता है 'कैप्टन कूल', ये वीडियो देखिए जान जाएंगे...

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त टीम इंडिया के पास हो गई है। इसी बीच तीसरे वनडे में कुछ ऐसा हुआ जिस पर सबकी नजरें टिकी रहीं, वो थीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मैच के दौरान उनका खास 'कैप्टन कूल' वाला अंदाज।
श्रीलंका की तय हार पर घरेलू दर्शकों का प्रदर्शन
आपको बता दें, 5 मैचों की इस सीरीज में श्रीलंका की जब तीसरे वनडे में भी हार तय हो गई थी तो दर्शकों ने अपना गुस्सा मैदान पर उतारना शुरू कर दिया। पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को जब भारत जीत से कुछ ही रन दूर था। उस समय 44वें ओवर में श्रीलंका के प्रशंसकों का गुस्सा अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया। प्रशंसकों ने गुस्से में बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं और कुछ बोतलें मैदान तक आ पहुंची। स्टेडियम का स्टॉफ इन बोतलों को मैदान से हटाने में लगा था, लेकिन प्रशंसकों का बोतलें फेंकना जारी था।
सब देख रहे थे तमाशा और वहीं लेट गए धोनी
इस विरोध के कारण जब अंपायर ने खेल को रोक दिया तो उस समय क्रीज पर पूर्व कप्तान धोनी के साथ रोहित शर्मा भी क्रीज पर मौजूद थे। भारत को जीत के लिए सिर्फ 8 रनों की जरूरत थी। रोहित शतक और धोनी अर्धशतक बना चुके थे। खेल रुकने के बाद जब खिलाड़ियों सहित अंपायर दर्शकों का प्रदर्शन देख रहे थे उस समय धोनी वहीं मैदान पर पेट के बल लेट कर आराम करने लगे। इसके बाद धोनी के इस कूल अंदाज को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया। खेल करीब आधे घंटे रुका रहा इस दौरान कैमरे की नजर भड़के प्रशंसकों के साथ आराम कर रहे कैप्टन कूल पर बनी रही।
आप भी देखें वीडियो
क्यों श्रीलंकाई दर्शक दिखा रहे थे गुस्सा?
आपको बता दें, श्रीलंका टीम अगर इस सीरीज को 5-0 से भारत के हाथों गवां देती है तो उसके सीधे विश्व कप में प्रवेश पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे। श्रीलंका को अगर विश्व टूर्नामेंट के लिए सीधे तौर पर प्रवेश करना है, तो उसे भारत के खिलाफ कम से कम दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इस सीरीज से पहले वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
वहीं वनडे रैंकिंग में 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज टीम अगर आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज व इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों में जीत हासिल करती है, तो उसके पास 88 अंक हो जाएंगे। श्रीलंका को ऐसे में वेस्टइंडीज से पिछड़ने का डर है। मेजबान इंग्लैंड के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष सात टीमें सीधे तौर पर 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी। इसके अलावा, बाकी बची चार टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
