एशिया कप: श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल में टीम इंडिया

टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराने के बाद अब भारतीय टीम के पास इस खिताब पर छठीं कब्जा करने का मौका है।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही, सिर्फ 6 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज चांदीमल 4 रन बनाकर चलते बने। भारतीय टीम की कसी हुई गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं सके। फिर भी कपुगेदरा के 30 और अंतिम ओवरों में परेरा और कुलशेखरा की तेज बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका 20 ओवर में 138 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 1 रन के निजी स्कोर पर दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। उसके बाद क्रीज पर आए उप कप्तान विराट कोहली ने आज एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को इस सीरीज में लगातार तीसरी जीत दिलाने में कामयाब रहे। कोहली ने 47 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। कोहली के अलावा युवराज सिंह ने सिर्फ 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेल बता दिया कि वो आने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं। युवराज ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच मिला।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
