दक्षिण अफ्रीका की मजबूत दीवार को गिराने में भारत के छह कप्तानों का अहम योगदान

भारत ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से मंगलवार (13 फरवरी) देर रात सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम को 73 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम करते हुए दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने का इतिहास रचा।
भारत ने इससे पहले कभी भी दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं जीती थी। छह दौरों पर हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक जीत को दर्ज किया है। विराट कोहली से पहले भारत के पांच कप्तानों की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज खेली, लेकिन उन्हें हार से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि ये भी कह सकते हैं कि हर हार के साथ भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीकी पिच पर खेलने का नया अनुभव हासिल हो रहा था, जो शायद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के काम आ गई। विराट की सेना ने पिछले दौरों से सबक लेते हुए शानदार खेल दिखाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।
आइए एक नजर में जानें भारतीय टीम ने कब-कब और किन-किन कप्तानों की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका का किया दौरा
1. 1992-1993:— कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में भारतीय टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से जीत दर्ज की।
2. 1996-1997:— सचिन तेंदुलकर ने नेतृत्व में भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीता।
3. 2001-2002:— भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका गई, जिसे मेजबान टीम ने 1-0 से जीता।
4. 2006-2007:— राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका गई, जिसमें मेजबान टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की।
5. 2010-2011:— महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही।
6. 2013-2014: महेंद्र सिंह धोनी की ही अगुवाई में भारतीय टीम एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका में सीरीज फतह करने निकली लेकिन, 1-0 से हार का मुंह देखना पड़ा।
7. 2017-2018: विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार गई थी, लेकिन वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 4-1 से आगे चल रही है। अभी एक मैच बचा हुआ हुआ है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
