Ind vs Pak: हाई वोल्टेज मैच में लो स्कोर ने लगाया तड़का, भारत जीता

20 ओवर में सिर्फ 84 रन के लक्ष्य का पीछा करना हो और आपके दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले चलते बने तो इसे लो स्कोरिंग का एकतरफा मैच नहीं कहा जा सकता!
1 साल और 11 दिन बाद आमने-सामने
एशिया कप में जब 1 साल और 11 दिन बाद भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थीं तो ऐसा रोमांच तो देखना बनता था। हालांकि टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान को एक बार फिर हराने में कामयाब रही। भारत की पाकिस्तान पर एशिया कप में यह छठीं जीत थी। भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीता। 84 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 15.3 ओवर में यह स्कोर हासिल कर लिया। जीत के हीरो रहे विराट कोहली। कोहली ने शानदार 49 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।
पाकिस्तान ने बनाए 83 रन
टॉस जीतकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले ही ओवर में आशीष नेहरा पाकिस्तान को मोहम्मद हफीज के रूप में ऐसा झटका दिया जिससे वो पूरे मैच में उबर नहीं पाया। सलामी बल्लेबाज हफीज केवल 4 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी ऐसे भरभराई कि वो केवल 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा सरफराज अहमद ने 25 रन बनाए। जबकि भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने केवल 8 रन देकर 3 विकेट झटके।
भारत की शुरुआत रही बेहद खराब
जवाब में 83 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन चलते बने तो लगा पाकिस्तान इस मैच को आसानी से अपने हाथ से नहीं जाने देगा। हुआ भी वही जब तक मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी की भारत इस मैच में पकड़ बनाने में नाकाम रहा। टीम इंडिया ने टी20 मैचों में पावर प्ले में अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाए जो उसका पावरप्ले में अब तक सबसे खराब रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 24 रन 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
