गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को सस्ते में निपटाया, जीत के लिए मिला इतना कम स्कोर

आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में मात देने वाली टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा आज से शुरू हो गया है। नेपियर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। नियमित रूप से विकेट गिरने के कारण न्यूजीलैंड की टीम 38 ओवर में केवल 157 रन ही बना सकी। केवल कप्तान केन विलियम्सन ही 64 रन बना सके। आज के मैच में गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 03 व कुलदीप यादव ने 04 विकेट लिए।
यह खबर भी पढ़ें- आईसीसी अवॉर्ड्स में कोहली की बादशाहत, तीनों अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
नहीं चल सके न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला न्यूजीलैंड के लिए सही साबित नहीं हुआ। टीम के 06 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 05 रन, कोलिन मुनरो 08 रन ही बना सके और मोहम्मद शमी का शिकार बने। शमी ने दोनों को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की टीम को परेशानी में डाल दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान केन विलियम्सन एक छोर से टिके रहे रहे। उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। जिन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। केन का रोस टेलर ने अच्छा साथ दिया। टेलर ने 24 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो टॉम लाथम ने 11, हेनरी निकोलस ने 12, मिशेल सांटनर ने 14, डॉग ब्रेसवेल ने 07, टिम साउथी ने 09, लॉकी फरम्युसन ने 0 व ट्रेंट बोल्ट ने 01 रन बनाया।
यह भी पढ़ें:- कोहली बने आईसीसी टेस्ट और वन-डे टीम के कप्तान, बुमराह को भी मिली जगह
टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में है खराब रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड दौरा अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। साल 2014 में पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने उस दौरान सीरीज 4-0 के अंतर से गंवाई थी। पिछले 06 वनडे मैचों में भी टीम को हार मिली है। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर आखिरी जीत 11 मार्च 2009 को मिली थी, जब उसने हेमिल्टन में 84 रनों से जीत पाई थी। उसके बाद टीम इंडिया कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है। टीम ने एक टाई समेत सारे मुकाबले हारे हैं। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अभी तक केवल एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। जबकि 04 सीरीज हारीं और 02 ड्रॉ हुई है। इस लिहाज से टीम के लिए यह सीरीज जीतना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
