मोहाली टेस्ट: टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर ने बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का फैसला जो भी आए अभी उसमें समय है! उससे पहले हम आपको इस मैच में भारतीय लोअर ऑर्डर द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड से रूबरू करवा दे रहे हैं।
लोअर ऑर्डर ने मैच संभाला
इस मैच को अगर आप फॉलो कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा भारतीय टीम ने भले ही इंग्लैंड को पहली पारी में 283 रनों पर समेट दिया हो, पर जब भारतीय टीम की बारी आई तो उनके बल्लेबाज भी पानी मांगते नजर आए। महज 204 रनों पर टीम के 6 टॉप ऑर्डर बैट्समैप पवेलियन लौट चुके थे। वो तो भला हो लोअर ऑर्डर का जिसकी बदौलत टीम इंडिया 417 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। जिसकी बदौलत टीम को 134 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।
इस दौरान बने ये रिकॉर्ड
1- भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सातवें क्रम से नीचे के तीन बल्लेबाजों (रवींद्र जडेजा-90, रविचन्द्रन अश्विन-72 और जयंत यादव-55) ने अर्धशतक लगाए हों।
2- टेस्ट क्रिकेट में यह कुल 14वां मौका है जब सातवें क्रम के नीचे के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली हों।
3- यह चौथा मौका था जब भारत ने 200 रनों से ज्यादा से स्कोर पर अपने छह विकेट गंवाने के बाद दोगुना स्कोर बनाया हो। भारत का पहली पारी में छठा विकेट 204 के कुल योग पर गिरा था। इससे पहले भारत ने 1989-90 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार यह कारनामा किया था। भारत ने इस मैच में भी 204 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे और फिर उसके बाद 416 रन बनाए थे।
4- सातवें क्रम के नीच के बल्लेबाजों ने इस मैच में 230 रन बनाए हैं। इससे पहले दो ही बार ऐसा हुआ है जब सातवें क्रम के नीचे के बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रन जोड़े हों। इससे पहले 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 259 और 2013-14 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 259 रन बनाए थे।
5- भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पिछले एक दशक में इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों में 24 बार 50 से अधिक का स्कोर किया है। 50 से ज्यादा स्कोर की 24 पारियों में से 12 तो पिछली दो श्रृंखलाओं में ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
