लय में दिखे मुरली विजय, अभ्यास मैच में जड़ा शतक

इंग्लैंड में खराब फॉर्म से जूझ रहे मुरली विजय ने आस्ट्रेलिया में शानदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला शुरु होने से पहले भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच हुए मैच में मुरली विजय ने शतक जड़कर वापसी की। सिडनी के मैदान पर शतक जड़ने के बाद मुरली विजय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें बैकफुट पर टिकी उनकी बल्लेबाजी को रास आती हैं।
मुरली विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाये। मुरली विजय ने कहा कि मेरे लिए बहुत जरूरी था कि मैं अपनी फॉर्म में वापस लौटूं। आखिरकार अभ्यास मैच में इस तरह की पारी खेलकर मैं अपनी लय पाने में काफी हद तक कामयाब रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अभ्यास मैच में कोई मौका नहीं गंवाया। मुझे पता था कि फिर से मौका मिलेगा और मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा। विजय ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बेकरार है। मैं यहां पर एक बार फिर से अपनी लय में वापस लौटना चाहता हूं। अभ्यास मैच में केएल राहुल के साथ शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि हम दोनों एक दूसरे को बखूबी समझते हैं और उम्मीद है कि पहले टेस्ट मैच में हम अपनी लय कायम रखेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश, ये हैं दावेदार
ऑस्ट्रेलिया की पिचें मुझे आ रही रास: विजय
अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर मुरली विजय ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में खेलना मुझे रास आता है क्योंकि मैं बैकफुट का बहुत इस्तेमाल करता हूं। यहां की पीछे कुछ वैसी ही है। यहां की पिचें कुछ वैसी है कि यहां पर आपको बहुत उछाल मिलता है। ऐसी स्थिति में मैं बेहतरीन शॉट लगा सकता हूं। उनकी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज के जैक कार्डर के एक ओवर में 26 रन बनाकर उन्होंने शतक भी पूरा किया। इस ओवर से पहले विजय 74 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने जैक कार्डर की पहली दो गेंदों पर दो चौके जड़े। तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर दो रन, पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा और ओवर की आखिरी गेंद पर विजय ने चौका जड़ा। इस तरह उन्होंने जैक कॉर्डर के एक ओवर में 26 रन बनाकर अपना शतक भी पूरा कर लिया।
भारत और सीए के बीच का मैच रहा ड्रा
भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। चौथे दिन के खेल की शुरुआत करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए)-11 ने छह विकेट पर 356 रन से आगे खेलना शुरू किया। सीए की पूरी टीम पहली पारी में 544 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 211 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। इस मुकाबले में पहली पारी में 358 रन का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी की शुरुआत करने आएं मुरली विजय ने 129 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली। विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह खबर भी पढ़ें:- कुश्ती में पहली बार हुई ग्रेडिंग, 'ए' ग्रेड में शामिल हुए ये पहलवान
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
