...तो धोनी के 'हिटमैन' ने ले लिया बांग्लादेश से बदला

पहले थोड़ा पीछे चलते हैं...धोनी की अगुवाई मे जून 2015 में जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर गई थी तो वहां भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। तब यह कहा जाने लगा था कि धोनी के दिन पूरे हो गए हैं, अब उन्हें क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। पीछे जाना इसलिए जरूरी था क्योंकि जो लोग बांग्लादेश को अभी भी कमजोर टीम मानते हैं, उन्हें पता होना चाहिए ये टीम भारत के लिए कितना बड़ा खतरा है? और ये जीत कितनी जरूरी थी...
टीम इंडिया की शुरुआत रही बेहद खराब
एशिया कप के पहले मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही शिखर धवन केवल 2 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने।
'हिटमैन' रोहित का जलवा बरकरार
अगर कहा जाए कि रोहित शर्मा इस समय सबसे अच्छे फॉर्म में हैं तो गलत नहीं होगा। बांग्लादेश में भी रोहित का बल्ला चलता रहा। हालांकि शुरू में ही उनका कैच छूट गया था जिसके बाद वो तेजी से खेलते हुए 55 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेल डाली।
पांड्या का 'पंच' आ गया काम
हार्दिक पांड्या बतौर आलरांडर भारत के सबसे कारगर खिलाड़ी हैं। आज उन्होंने अपनी उपयागिता साबित की और 18 गेंदों पर धमाकेदार 31 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 166 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
जवाब में बांग्लादेश ने खेला औसत खेल
167 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम की भी शुरुआत खराब रही। 9 रन के स्कोर पर उनके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन केवल 1 रन बनाकर नेहरा की गेंद बोल्ड हो गए। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 121 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 44 रन शब्बीर रहमान ने बनाए। भारत की तरफ से नेहरा के नाम 3 विकेट रहे जबकि बुम्रा, अश्विन और पांड्या को 1-1 विकेट मिले। 83 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
