
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में कहर बरपा दिया। पारी के 9वें ओवर में उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को सकते में डाल दिया था, लेकिन उनकी हैट्रिक रोहित शर्मा के कैच छोड़ने के कारण अधूरी रह गई।
कैसे छूटी हैट्रिक?
अक्षर पटेल जब 9वां ओवर फेंकने आए, तो दूसरी गेंद पर उन्होंने तनजीद अहमद को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को विकेटकीपर के हाथों कैच करवाकर उन्होंने हैट्रिक की ओर कदम बढ़ा लिया। तीसरी गेंद पर जाकेर अली का आसान कैच स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों में गया, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सके।
कैच छूटते ही रोहित शर्मा निराश होकर गुस्से में मैदान पर धरती पीटने लगे। उन्होंने तुरंत अक्षर पटेल से माफी भी मांगी, क्योंकि उनके हाथों छूटी कैच ने अक्षर को ऐतिहासिक हैट्रिक से वंचित कर दिया।
Tanzid ☝️
Mushfiqur☝️
Hattrick… Well, almost! 😮
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/dWSIZFgk0E#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvBAN, LIVE NOW on Star Sports 1 & Star Sports 1 Hindi! pic.twitter.com/5mn6Eqivci— Star Sports (@StarSportsIndia) February 20, 2025
अक्षर का कहर और बांग्लादेश की हालत खराब
अक्षर पटेल के इस जादुई ओवर के बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। टीम ने पारी के पहले ओवर से ही अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए और 35 रन के स्कोर पर 5 अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। भारत के तेज गेंदबाजों के साथ अक्षर की फिरकी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया।
भारत का धमाकेदार आगाज
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस शानदार प्रदर्शन के साथ अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। अक्षर पटेल की धारदार गेंदबाजी और भारतीय टीम के मजबूत खेल ने यह संकेत दे दिया है कि यह टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती बनने वाली है।