Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test, Day 2: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू हुआ। आज मुकाबले का दूसरा दिन है, और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जारी है।
दूसरे दिन के पहले सत्र में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 167 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह उनका इस सीरीज में लगातार दूसरा और टेस्ट करियर का 34वां शतक है। भारत के खिलाफ यह स्मिथ का 11वां टेस्ट शतक है, जिससे वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
स्मिथ और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की अहम साझेदारी हुई। हालांकि, पैट कमिंस 49 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर नीतीश रेड्डी को कैच थमा बैठे। इसके बाद मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नया रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। इस ट्रॉफी में अब उनके नाम 10 शतक हैं, जबकि कोहली और तेंदुलकर के नाम 9-9 शतक दर्ज हैं।
महान खिलाड़ियों की बराबरी
स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक लगाकर सुनील गावस्कर, यूनुस खान, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने केन विलियमसन और एलेस्टर कुक को भी पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 33-33 शतक हैं।
MCG में स्मिथ का शानदार रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भी उल्लेखनीय है। इस मैदान पर उनका औसत 85 से ज्यादा है, और यह उनका यहां पांचवां टेस्ट शतक है। उनके इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
11: स्टीव स्मिथ (43 पारियां)
10: जो रूट (55 पारियां
8: गैरी सोबर्स (30 पारियां
8: विव रिचर्ड्स 41 पारियां
8: रिकी पोंटिंग (51 पारियां)
मेलबर्न में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीताः 4
ऑस्ट्रेलिया जीताः 8
ड्रॉ: 2
4th टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग- 11:
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
4th टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11:
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.