कोहली का धमाल, कल सेंचुरी के बाद मैच पर पकड़ बना सकता है भारत

पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा। टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 03 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने उतरे दोनों ही बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। एक समय भारत का स्कोर 08 रन पर 02 विकेट हो गया था, लेकिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने स्थिति को संभाला। हालांकि पुजारा भी कोहली का ज्यादा साथ नहीं दे सके और 24 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया (326/10) के पहली पारी के स्कोर से 154 रन पीछे है।
कोहली और रहाणे ने पारी संभाली
भारत के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज शुरुआत में ही आउट हो गए थे, जिसके चलते टीम संकट में आ चुकी थी। केएल राहुल जहां 2 रन बनाकर आउट हो गए वहीं, मुरली विजय अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा व विराट कोहली ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला।
पुजारा 103 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेलकर माइकल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद कोहली और आजिंक्य रहाणे ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आखिरी तक विकेट की संख्या में इजाफा नहीं होने दिया। कप्तान विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 2 व जोश हेजलवुड ने 01 विकेट लिया।
यह खबर भी पढ़ें- मैरी कॉम को मिला ये सम्मान, इम्फाल में एक सड़क पर उनका नाम
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 326 तक पहुंचाया
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 06 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। 310 के ही स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिर गया था, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 326 तक पहुंचाया। हालांकि पहले दिन 251 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को आउट करने के बाद भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद थी कि वो आस्ट्रेलिया को 300 के पार नहीं जाने देंगे। लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए टीम के स्कोर को 326 तक पहुंचा दिया।
यह खबर भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में भी गलत साबित हुई पोंटिंग की यह भविष्यवाणी
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
