अकेले काम नहीं आई रोहित और धोनी की पारी, पहले मैच में इंडिया की हार

सिडनी में चल रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम आस्ट्रेलिया के बनाए 289 रनों का पीछा करने उतरी थी। टीम की ओर से बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 133 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद अन्य खिलाड़ियों के बेकार प्रदर्शन के चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए अच्छा खेल दिखाया। एक समय टीम के 03 विकेट 04 ओवर पर गिर गए थे। शिखर धवन, विराट कोहली व रायडू जैसे बड़े खिलाड़ी मैच में कुछ नहीं कर सके। यही मैच में इंडिया के हार की वजह बनी।
यह खबर भी पढ़ें- टीम इंडिया के बल्लेबाजों की लचर शुरुआत, पहले ही मैच में हार के आसार
फ्लॉप साबित हुए बल्लेबाज
आस्ट्रेलिया के बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों में ही समर्पण कर दिया। टीम इंडिया के 03 महत्वपूर्ण बल्लेबाज महज 04 ओवर के अंदर ही पवेलियन जा चुके थे। ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन बगैर खाता खोले जेसन बेहरेनडार्फ की खतरनाक गेंदबाजी का शिकार हुए। इसे बाद मैदान में आए कप्तान विराट कोहली 03 रनों के निजी स्कोर पर ही कैच आउट हो गए।
वहीं अंबानी रायडू भी 0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए। मैच में दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों पर 12 रन, रवीन्द्र जड़ेजा ने 13 गेंदों पर 08 रन, कुलदीप यादव ने 06 गेंदों पर 03 रन, मोहम्मद शमी ने 02 गेंदों पर 01 रन बनाए। आखिरी में भुवनेश्वर कुमार ने अच्छा खेल दिखाया उन्होंने 23 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली, जिसमें 04 चौके शामिल थे।
यह भी पढ़ें- बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कहर, आधी टीम को सस्ते में भेजा पवेलियन
रोहित और धोनी ने जगाई जीत की उम्मीद
04 ओवर में 03 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की स्थिति बेहद दयनीय थी, जिसके बाद मैदान पर उतरे रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी ने टिककर खेलना शुरू किया। धोनी और रोहित ने चौथे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी करा दी। लेकिन धोनी अपना अर्धशतक पूरा होते ही 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेसन बेहरेनडार्फ ने पगबाधा का शिकार बनाया। धोनी के आउट होने के बाद रोहित भी कुछ खास नहीं कर पाएऔर 133 रनों पर आउट हो गए।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
