बीसीसीआई के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने के लिए नहीं कहा: लोढ़ा समिति

भारतीय क्रिकेट टीम भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरिज का दूसरा मैच जीत कर जहां दुनिया की नंबर एक टीम बनने का जश्न माना रही है, वही 8-12 अक्टूबर से इंदौर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच पर शंका के बादल मंडराने लगे हैं।
लोढ़ा समिति के अध्यक्ष जस्टिस आरएम लोढ़ा ने साफ किया है कि उन्होंने बीसीसीआई के खातों को फ्रीज करने के लिए नहीं कहा है। बीसीसीआई के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने की खबर सामने आने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी घरेलू सीरीज पर संकट के बादल छा गए थे।
जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि हमारे ईमेल को न केवल गलत तरीके से समझा गया है बल्कि उसकी गलत तरीके से व्याख्या भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने बीसीसीआई को केवल स्टेट असोसिएशन्स को रकम देने से मना किया है और इसी ईमेल की एक कॉपी बैंकों को भेजी गई है।
गौरतलब है कि लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के वार्षिक सब्सिडी और राज्य संघों को किए जाने वाले भुगतान की पूछताछ करते हुए एक पत्र लिखा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अकाउंट को ऑपरेट करने वाले यस बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को भी इस ईमेल में चिन्हित किया गया है। इस पर अमल करते हुए दोनों बैंकों ने सोमवार को ही बीसीसीआई के अकाउंट को सीज करने का फैसला लिया है। बैंको ने ईमेल का जवाब देते हुए कि वे जानते हैं कि कि लोढ़ा कमिटी की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट ने की है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हम कैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेल सकते हैं जब हमारे पास उनके बोर्ड को भुगतान करने के लिए पैसा नहीं होंगे? वे (लोढ़ा पैनल) बीसीसीआई के अंतर्गत आने वाले पैसे पर सवाल उठा रहे हैं और जो बोर्ड के नियमों के तहत अपने सदस्य संघों को वितरित किया जाता है। ऐसे में मैच आगे नहीं खेला जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
