ICC ने दी हिदायत, जब धोनी क्रीज के पीछे हों, तो भूलकर भी अपनी क्रीज नहीं छोड़ते

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में वनडे सीरीज समाप्त हुई है, पांच मैंचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से न्यूजीलैंड को मात दी। वहीं हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के धुरंधर बज्जेबाज और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी की। धोनी मैच दर मैच खुद को विकेट के पीछे भी और बल्लेबाजी के दौरान विकेट के आगे भी साबित करते हैं। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 5वें और अंतिम वनडे में धोनी का बल्ला तो खामोश रहा लेकिन जब वह विकेट के पीछे आए, तो उन्होंने अपनी मुस्तैदी से एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी उपयोगिता साबित कर दी। इस बार धोनी की इस मुस्तैदी का शिकार जिमी नीशम हुए। धोनी की इस फुर्ती की तारीफ आईसीसी ने ट्वीट करके किया है। आईसीसी ने अपने ट्वीट के जरिए बल्लेबाजों को हिदायत दी है कि, 'जब धोनी क्रीज के पीछे हों, तो भूलकर भी अपनी क्रीज नहीं छोड़ते।'
यह भी पढ़ेंं:- मिताली राज ने बनाया ये रिकॉर्ड, हर क्रिकेट प्रशंसक को होगा गर्व
जाधव और धोनी की अपील का अंपायर पर कोई प्रभाव नहीं हुआ और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की यह अपील ठुकरा दी। इस बीच नीशम चतुराई दिखाना चाह रहे थे और वह रन चुराने की कोशिश में बाहर निकल पड़े। नॉन स्ट्राइक पर खड़े मिशेल सेंटनर ने नीशम को रोकना चाहा, लेकिन जब तक नीशम संभल पाते धोनी ने अपनी चतुराई दिखाते हुए उनके क्रीज छोड़ते ही गिल्लियां बिखेर दीं और अब रन आउट की अपील मांग ली। अंपायर ने यह निर्णय थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया और नीशम टीवी रीप्ले देखकर निराश होकर पविलियन लौटना पड़ा।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
