विराट के वीरों ने श्रीलंका में रचा इतिहास, 85 साल में ऐसा हुआ पहली बार

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर पेल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
पहली बार टीम इंडिया ने विदेशी धरती में किया क्लीन स्वीप
भारत ने पहली बार तीन मैचों की सीरीज में किसी टीम का अपने देश के बाहर सूपड़ा साफ किया है। भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था। इसके बाद कोलंबो में उसने मेजबान टीम को एक पारी और 53 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। यह भारत की श्रीलंका में पारी के अंतर से पहली जीत थी।
कोहली के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
विदेशी धरती पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम को 85 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। अबतक किसी भी भारतीय कप्तान ने इतनी बड़ी सफलता हासिल नहीं की थी। 28 साल के विराट कोहली ने अपने 29वें टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
तीसरे टेस्ट में श्रीलंका को 171 रनों से हराया
इसके बाद भारत ने कैंडी का रुख किया और तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (119), लोकेश राहुल (85) और अपने करियर का पहला सैकड़ा जड़ने वाले हार्दिक पांड्या (108) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए।
इसके बाद भारत ने कुलदीप यादव (40-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका की पहली पारी 135 रनों पर समेट कर उसे फॉलोऑन को मजबूर कर दिया। श्रीलंका फॉलोऑन करते हुए तीसरे दिन का दूसरा सत्र समाप्त होने से पहले ही 181 रन बनाकर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी
इसके साथ ही भारत ने 2015 से लेकर अब तक लगातार नौ सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। 2005 से 2008 के बीच आस्ट्रेलिया ने लगातार नौ सीरीज जीती थी। फॉलोऑन के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने दूसरे दिन रविवार को एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बनाए थे। सोमवार को पारी को आगे बढ़ाने उतरी मेजबान टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक अपने चार विकेट खोकर 82 रन बनाए। भोजनकाल तक आउट होने वाले तीन बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (19), मलिंदा पुष्पकुमारा (1) और कुशल मेंडिस (12) रहे। उपुल थरंगा (7) दूसरे दिन के अंतिम सत्र में आउट हुए थे।
विदेशी सरजमीं पर अब तक की बेस्ट सीरीज जीत
विदेशी धरती की बात करें, तो कपिल देव की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड में 1986 में 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत मिली थी।
1 -1968 में टाइगर पटौदी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में 3-1 से जीत दर्ज की थी।
2 -2004 में राहुल द्रविड़ के कप्तान रहते भारत ने पाकिस्तान में 2-1 से सीरीज जीती थी।
3 - 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने बांग्लादेश ( 2004-05 ), जिम्बाब्वे (2005-06) और फिर बांग्लादेश (2009-10 ) का सूपड़ा साफ किया था।
4 - 2015 में विराट कोहली के कप्तान रहते भारत की श्रीलंका में 2-1 से सीरीज जीत शामिल है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
