ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड भी फतह, 10 साल बाद कीवियों से जीती वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ 10 साल बाद बाइलेट्रल वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया। भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी। 2009 के बाद कीवियों की धरती पर यह भारत की दूसरी बाइलेट्रल वनडे सीरीज जीत है। भारत ने इस जीत के साथ 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी।
ऐसा रहा तीसरे मैच का हाल
इस सीरीज़ के तीसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 243 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने 93 और टॉम लाथम ने 51 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए, तो वहीं चहल, कुलदीप और पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। 244 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तेज़-तर्रार शुरुआत दिलाई शिखर धवन ने। धवन 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। रोहित और कोहली दोनों ने ही अर्धशतक जमाए। रोहित 62 और कोहली 60 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिला दी। रायुडू 40 और कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से बोल्ट ने दो विकेट लिए तो मिचेल सेंटनर ने एक विकेट लिया।
रोहित और विराट के बीच 113 रनों की साझेदारी
इसके बाद रोहित शर्मा ने नए बल्लेबाज विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 113 रन जोड़ते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान रोहित ने 63 गेंदों में वनडे करियर का 39वां पचासा पूरा किया। दूसरी ओर, 50 रन तक पहुंचने के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदें खेलीं। रोहित शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे तभी 29वें ओवर में सैंटनर को बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 77 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। उनका विकेट 152 रनों के टीम स्कोर पर गिरा।
यह भी पढ़ें:- इस धावक ने 80 घंटे में तय किया 1200 किमी का सफर, हाजीपुर से पहुंचा दिल्ली
रायुडू-कार्तिक ने दिलाई जीत
इसके कुछ ही देर बाद कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लग गया। वह ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हेनरी निकोल्स के हाथों लपके गए। उन्होंने 74 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके बाद अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 77 रनों की साझेदारी करते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया। रायुडू ने 42 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि कार्तिक ने 38 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
