सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया यह बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने रविवार को 2-1 से जीत लिया था। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 30 रनों से हराया। मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि अगर युवा खिलाड़ी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो आने वाले समय में सेलेक्टर्स और कप्तान विराट कोहली के लिए यह बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं।
कुंबले के 10 विकेट लेने के रिकॉर्ड को इस 15 साल के लड़के ने तोड़ा
यह बोले रोहित शर्मा
विराट कोहली के न खेलने के कारण सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया था। रोहित ने कहा कि अगर खिलाड़ी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो आने वाले समय में सेलेक्टर्स और विराट कोहली के लिए बड़ा सिरदर्द हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक समय बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच में हावी हो गए थे, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर मैच में वापसी सुनिश्चित की। पहले 8 ओवर में हमारा प्रदर्शन अनुकूल नहीं था,लेकिन बाद में जब उन्होंने याद दिलाया गया कि हम भारत के लिए खेल रहे हैं तो चीजें बदल गईं। इसके बाद हमें अलग टीम इंडिया देखने को मिली।
संन्यास के बाद एक बार फिर टेस्ट मैच में नजर आएंगे महेन्द्र सिंह धोनी
इस तरह मैच में जीती टीम इंडिया
इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। हालांकि मैच में सलामी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। रोहित शर्मा ने जहां केवल 2 रन बनाए, वहीं शिखर धवन 19 रन की पारी ही खेल सके। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित के बाद क्रीज पर उतरे केएल राहुल ने अच्छे शॉट लगाए। उन्होंने 35 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी आतिशी पारी से सभी का दिल जीत लिया। श्रेयस ने 33 गेंदों पर 62 रनों की धुंआधार पारी खेली। आखिरी में मनीष पांडे 13 गेंदों पर 22 रन बनाए।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
