शानदार बल्लेबाजी कर भारत 'ए' टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज

एक तरफ इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम धमाल मचा रही है, तो वहीं भारत ‘ए’ टीम भी इसी राह पर चलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत ली है। वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ शानदार खेलते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋृषभ पंत के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ‘ए’ ने वेस्टइंडीज ‘ए’ टीम को हराया।
इंग्लैंड के टॉन्टन में खेले गए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में भारत ने पांच विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से अपना कब्जा जमाया। वेस्टइंडीज की टीम ने 321 रनों का लक्ष्य भारत की टीम को दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ‘ए’ ने मैच के चौथे और अंतिम दिन पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंत ने केवल 71 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए और जयंत यादव (23) के साथ मिलकर छठें विकेट के लिए 100 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
इन दोनों टीमों के बीच बैकनहम में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। मोहम्मद सिराज ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों ही पारियों में 4-4 विकेट चटकाए। चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम ने सुबह तीन विकेट पर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया था। तब वह लक्ष्य से 107 रन पीछे था। भारत ने हालांकि अंकित बावने (एक) और कल के नाबाद बल्लेबाज हनुमा विहारी (68) के विकेट पहले तीन ओवर में ही गंवा दिए। इसके बाद फिर से आएं ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करके कैरेबियाई टीम की वापसी करने की उम्मीदों पर पानी फेरा।
विहारी ने गुरुवार को कप्तान करूण नायर (55) के साथ तीसरे विकेट के लिये 136 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा था। वेस्टइंडीज 'ए' ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 192 रन ही बना पाई थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 210 रन बनाकर भारत को मुश्किल लक्ष्य दिया था, लेकिन शानदार बल्लेबाजी से जीत आसान हो गई। भारतीय टीम अब इंग्लैंड 'ए' के खिलाफ वारेस्टर में अनाधिकृत टेस्ट मैच खेलेगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
