IND vs NZ: मैदान पर अंपायर से भिड़ गए विराट कोहली, यह रही वजह

ऑकलैंड के इडेन पार्क में हुए दूसरे वनडे मैच में अचानक भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुस्सा आ गया। वह मैदान पर ही मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सफोर्ड से भिड़ गए। यह वाक्या है उस समय का है जब न्यूजीलैंड की पारी में 17वां ओवर फेका जा रहा था, इसी दौरान युजवेंद्र चहल ओवर कर रहे थे कि तभी अंपायर के फैसले पर अपना आपा खो बैठे। मैदानी अंपायर के फैसले को लेकर विराट और ब्रूस की काफी देर तक बहस देखने को मिली। यही नहीं, ऐसा लंबे समय बाद देखने को मिला, जब विराट ने इस तरह अंपायर से बहस होने लगी।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट किया पक्का
17वें ओवर में 5वीं गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में गेंद निकोलस हेनरी के पैड से जा टकराई और चहल ने जोरदार अपील की। इस पर अंपायर ब्रून ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद हेनरी ने रिव्यू के लिए थर्ड अंपायर की शरण मांगी, बस इसी बात पर विराट कोहली भड़क गए। वैसे, निकोलस का विकेट रिव्यू में भी नहीं बच सका। इस ओवर में विराट कोहली के गुस्से का कारण यह था कि निकोलस को रिव्यू लेने का अधिकार ही नहीं था। वैसे, विराट कोहली का अंपायर ब्रून से कहना यह था कि निकोलस ने डीआरएस के नियम के तहत इसी मांग करने के लिए तय समय (15 सेकेंड) से ज्यादा का समय भी ले लिया।
तेज गेंदबाज रवि यादव ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच के पहले ओवर में ली हैट्रिक
वैसे, ब्रून की मांग को खारिज कर दिया गया और हेनरी निकोलस ने साथी मार्टिन गप्टिल से विचार करने के बाद डीआरएस का फैसला लिया। यही नहीं, इस दौरान 15 सेकेंड से भी ज्यादा का समय हो चुका था। वैसे, अंपायर ब्रूस ऑक्सफोर्ड ने हेनरी की अपील को मनाते हुए थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया गया। यही नहीं, इसको लेकर कोहली ने इस बात को लेकर अंपायर ब्रूस से काफी देर तक बहस की। वह ब्रूस से अपनी बात पर अड़े रहे। वैसे, रिव्यू में निकोलस को आउट करार दिया गया।
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने जड़ा करियर का पहला शतक, नंबर चार की शानदार बल्लेबाजी
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
