
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने इतिहास रच दिया। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गिल ने यह उपलब्धि महज 50 पारियों में हासिल की, जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला के 51 पारियों में बनाए गए 2500 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
गिल ने कैसे हासिल किया यह रिकॉर्ड?
शुभमन गिल को इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 25 रनों की जरूरत थी। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की गेंद पर चौका लगाकर यह आंकड़ा पार किया। गिल ने 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- शुभमन गिल (भारत) – 50 पारियां
- हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 51 पारियां
- इमाम उल हक (पाकिस्तान) – 52 पारियां
गिल का मौजूदा फॉर्म शानदार
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले वनडे में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए, जबकि दूसरे वनडे में 52 गेंदों पर 60 रनों की उपयोगी पारी खेली। अहमदाबाद में हुए तीसरे मुकाबले में भी उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखा।
तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- हार्दिक पंड्या
- अक्षर पटेल
- वॉशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- हर्षित राणा
- अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
- बेन डकेट
- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर)
- जो रूट
- हैरी ब्रूक
- जोस बटलर (कप्तान)
- लियाम लिविंगस्टोन
- टॉम बैंटन
- गस एटकिंसन
- मार्क वुड
- आदिल राशिद
- साकिब महमूद
शुभमन गिल का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है और उनके इस प्रदर्शन से टीम इंडिया को भविष्य में भी मजबूती मिलेगी।