
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम की अंतिम एकादश को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है, वहीं 15 महीने बाद मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह वनडे टीम में वापसी करेंगे।
बुमराह बाहर, वरुण चक्रवर्ती को मौका
बीसीसीआई ने पहले ही वनडे स्क्वॉड की घोषणा कर दी थी, लेकिन अंतिम समय में एक अहम बदलाव हुआ। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्क्वॉड से हटा दिया गया, और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया। बीसीसीआई के पास चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव की अंतिम तारीख 11 फरवरी है, ऐसे में चयनकर्ता यह तय करना चाहेंगे कि वरुण को टूर्नामेंट के लिए टीम में रखा जाए या नहीं।
क्या वॉशिंगटन सुंदर को करना होगा बाहर?
वरुण चक्रवर्ती के प्लेइंग XI में शामिल होने की संभावना से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पर खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ महीनों में टीम मैनेजमेंट ने सुंदर पर भरोसा जताया है, लेकिन अगर चक्रवर्ती को मौका मिलता है, तो सुंदर को बाहर बैठना पड़ सकता है।
संभावित भारतीय प्लेइंग XI
बल्लेबाजी क्रम लगभग तय है। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, जबकि विराट कोहली नंबर-3 पर उतरेंगे। श्रेयस अय्यर चौथे और केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जो विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा, जबकि स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी।
संभावित भारतीय प्लेइंग XI
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल (उपकप्तान)
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- हार्दिक पांड्या
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- अर्शदीप सिंह
- मोहम्मद शमी
- वरुण चक्रवर्ती
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा अवसर
भारत लगभग 7 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल रहा है, ऐसे में यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा साबित हो सकती है। चयनकर्ताओं की नजरें खासकर उन खिलाड़ियों पर होंगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संभावित स्क्वॉड में जगह बना सकते हैं।
क्या वरुण चक्रवर्ती अपने डेब्यू मैच में छाप छोड़ पाएंगे? क्या शमी और अर्शदीप की वापसी टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगी? यह देखना दिलचस्प होगा।