IND vs AUS: Yashasvi Jaiswal के विवादित Wicket पर मचा बवाल, Third Umpire के फैसले पर उठे सवाल

Melbourne में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब भारतीय बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal को थर्ड अंपायर ने एक संदिग्ध फैसले के तहत आउट करार दे दिया। Third Umpire के इस विवादित फैसले ने DRS प्रणाली और Umpiring के स्तर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना न केवल भारतीय टीम के लिए बल्कि प्रशंसकों के लिए भी निराशाजनक रही।

मैच के 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins ने शॉर्ट पिच गेंद फेंकी। Yashasvi ने पीछे की ओर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा विकेटकीपर Alex Carry के दस्तानों में चली गई। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कैच की अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद Cummins ने DRS का इस्तेमाल किया।

DRS के रिप्ले में भी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गेंद ने यशस्वी के बल्ले का किनारा लिया था या नहीं। SNICKO मीटर से भी कोई हलचल नहीं दिखी। इसके बावजूद भी Third Umpire ने मैदानी अंपायर का फैसला पलटते हुए यशस्वी को आउट करार दे दिया।

भारतीय खेमे की नाराजगी

Third Umpire के इस फैसले से भारतीय खेमे में गहरी नाराजगी दिखाई दी है। Commentry Box में मौजूद Sunil Gawaskar और Irfan Pathan ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की, वहीं गावस्कर ने कहा, “जब SNICKO मीटर में कोई हलचल नहीं है, तो यह साफ है कि गेंद ने बल्ले को नहीं छुआ” पठान ने भी उनकी इस राय का समर्थन किया।

दर्शकों ने लगाए नारे

MCG में मैच देख रहे 30,000 से ज्यादा दर्शक भी इस फैसले से असंतुष्ट नजर आए। भारतीय प्रशंसकों ने ‘Cheating-Cheating’ के नारे लगाकर अपनी नाराजगी जताई। यह माहौल लंबे समय तक तनावपूर्ण बना रहा।

मैच की स्थिति

Yashasvi ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और Rishabh Pant के साथ मिलकर 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन उनके विवादित आउट होने से भारतीय टीम को गहरा झटका लगा है। भारत का स्कोर 140 पर 7 विकेट हो गया और टीम लक्ष्य से काफी पीछे दिख रही थी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.