दिल्ली में होगा महामुकाबला, जानिए क्यों विराट पर रहेंगी नजरें

टीम इंडिया रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में शर्मनाक तरीके से हार का शिकार हो चुकी है। अब आखिरी और चौथा वनडे मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच फाइनल मैच बन चुका है, क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में 02-02 से बराबरी पर आ चुकी हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो यह एक कमजोर कड़ी साबित हो रही है। टीम के गेंदबाज चौथे वनडे में 259 रनों के लक्ष्य को भी नहीं बचा सके। हालांकि टीम इंडिया के फील्डर्स ने भी बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। अंतिम ओवरों में फील्डर्स ने पांच मौके गंवाए हैं। दिल्ली विराट कोहली का होम ग्राउंड हैं, सभी की निगाहें एक बार फिर उनके बल्ले पर रहेंगी।
यह खबर भी पढ़ें- ऐतिहासिक मैच में जादुई बल्लेबाजी से जीता आस्ट्रेलिया, जानिए क्यों हारा भारत
फील्डर्स पर फूटा विराट का गुस्सा
अच्छा स्कोर खड़ा करने के बाद भी मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मैच में स्टंपिंग काफी अहमियत रखती है। हमने अंतिम ओवरों में 05 से ज्यादा आसान मौके गंवा दिए इसी कारण हम मैच भी हार चुके हैं। कोहली ने कहा कि हमें ओस के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हम इसका बहाना नहीं बना सकते। उन्होंने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर और उस्मान ख्वाजा के खेल की तारीफ की।
यह खबर भी पढ़ें- बीसीसीआई का ऐलान, अब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे अभिनंदन!
दिल्ली में होगा महामुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे के लिए टीम इंडिया दिल्ली पहुंच गई है। आपको बता दें कि यह मैच कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद ही खास होगा, क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड होगा। विराट ने दिल्ली पहुंचकर अपने पालतू कुत्ते के साथ फोटो भी पोस्ट की है। कोहली इस समय जबरदस्त फार्म में हैं।
हालांकि पिछले वनडे में वह रन नहीं बना सके थे, लेकिन उन्होंने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रांची वनडे में उन्होंने 123 और नागपुर वनडे में 116 रन की शानदार पारियां खेली थीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट कोहली 4 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
