पुजारा ने टीम को संभाला, अपनी खास पारी के चलते ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा यह बल्लेबाज

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। एडिलेड में चल रहे पहले टेस्ट की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खराब रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 250 रन बनाए हैं। धराशायी होती बल्लेबाजी के बीच चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वो एक छोर पर जमे रहे। पुजारा ने अपनी महत्वपूर्ण पारी के दौरान 123 रन बनाए। उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते 07 चौके और 02 छक्के की बदौलत अपना शतक पूरा किया। पुजारा के अलावा रोहित शर्मा ने 37 रनों का योगदान दिया। वहीं ऋषभ पंत और आर अश्विन ने 25-25 रनों की पारी खेली। इस सीरीज पर सभी की निगाह लगी हुई है। विदेश में भारतीय क्रिकेट का इतिहास अच्छा नहीं रहा। इससे पहले टीम इंग्लैण्ड में शर्मनाक खेल का प्रदर्शन कर चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें- गौतम गंभीर की वो पारियां जिसने उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज का दर्जा दिलाया
पुजारा ने बनाया शानदार शतक
भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। केएल राहुल केवल 02 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच आरोन फिंच ने लपका। इसके बाद टीम के बल्लेबाजों में आउट होने में होड़ मच गई। इसके बाद मुरली विजय 11 रन बनाकर पावेलियन की ओर लौट गए। इन सबके बीच चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 123 रनों की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा की इस पारी को टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी इस पारी की ट्विटर पर भी चर्चा है। शतक बनाते ही पुजारा ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे हैं। टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 03 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा के कैच का शिकार बने। भारत ने पहली पारी में 87.5 ओवर में 250 रन बनाए। अभी मोहम्मद शमी 06 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह उनका साथ दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- संन्यास लेने के पीछे यह है वजह, जल्द इस पार्टी में शामिल होंगे गंभीर!
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
