कोरोना : खाली स्टेडियम में ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग आज से

कोरोना काल के बीच खेल प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ आज से आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Men's Cricket World Cup Super League) का आगाज हो गया है। इसके साथ ही आज इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ आज यानि 30 जुलाई से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में आमने सामने होंगे।
आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Men's Cricket World Cup Super League) सीरीज का पहला वनडे साउथेम्प्टन में भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। कोरोना को ध्यान में रखते हुये सीरीज के तीन मैच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में यानि कि बिल्कुल खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये मैच 30 जुलाई, एक अगस्त और चार अगस्त को खेले जाएंगे। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के बारे में और भी बहुत कुछ।
आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Men's Cricket World Cup Super League) बिल्कुल नई वनडे प्रतियोगिता है, जो अगले दो साल तक चलने वाली है। आईसीसी ने बीते सोमवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की घोषणा की थी ताकि 2023 में होने वाले पुरुष विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों का फैसला किया जा सके।
सुपर लीग में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा
वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेने वाली है, इसके साथ ही इसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है। आपको बता दें कि नीदरलैंड ने वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई थी। भारत और सात शीर्ष टीमों को वर्ल्ड कप के लिए सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
पांच टीमें जो सुपर लीग से सीधे क्वालिफाई करने में कामयाब नहीं होंगी, उनको क्वालिफायर 2023 में पांच एसोसिएट टीमों के साथ चुनौती देनी होगी। साथ ही इसमें दो टीमें उसी साल भारत में होने वाले 10 टीमों के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।
हर टीम को जीत पर मिलेंगे 10-10 अंक
सुपर लीग में प्रत्येक टीम को तीन मैचों की चार सीरीज होम ग्राउंड और चार विदेशी ग्राउंड पर खेलनी होंगी। यहाँ पर हर टीम को जीत के लिए 10 अंक दिये जाएंगे, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए 5-5 अंक दिए दोनों टीमों को दिये जाएंगे। इन सभी टीमों की रैंकिंग आठ सीरीज से मिले अंकों के आधार पर ही की जाएगी। दो या दो से अधिक टीमों के समान अंक होने की स्थिति में स्थान तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं।
क्या सभी वनडे मैच सुपर लीग के अंडर होंगे?
जितनी टीमें सुपर लीग के अलावा मैच खेलेंगी, उन्हें एक सीरीज में चार या पांच मैच खेलने की अनुमति हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ तीन पूर्व-निर्धारित मैचों को ही सुपर लीग अंक के लिए गिना जाएगा। सभी एकदिवसीय मैचों में ICC ODI की टीम रैंकिंग की गिनती जारी रहेगी। आईसीसी ने एक और घोषणा की है जिसमें उसने कहा है कि सभी फ्रंट-फुट नो-बॉल का फैसला थर्ड अंपायर ही करेगा। साथ ही यदि किसी टीम द्वारा ओवर धीरे कराये जाएंगे तो उनके अंक काटे जाएंगे।
कोरोना वायरस के कारण सुपर लीग सीरीज को स्थगित करना पड़ा था, पहले ये सीरीज 1 मई 2020 से शुरू होने वाली थी, जिसका समापन 31 मार्च 2022 को होना था। पूरे विश्व में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये आईसीसी ने बहुत सारे एहतियात के साथ इस सीरीज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
