पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी ने तगड़ा झटका दिया है। ICC की चैम्पियंस ट्राफी को गुलाम जम्मू-कश्मीर के तीन शहरों स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद का दौरा करने की योजना पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रोक लगा दी है।
BCCI (बीसीसीआई) शुक्रवार को PCB के चैम्पियंस ट्राफी को पीओके के दौरे पर ले जाने की योजना पर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद आईसीसी ने इसका प्रचार कार्यक्रम रोक दिया था। पीओके भारतीय क्षेत्र है इस पर पाकिस्तान ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। 2017 में अंतिम बार खेला गया टूर्नामेंट पहले से ही अधर में लटका हुआ है, क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। पीसीबी ने फिलहाल भारत के दुबई में अपने मैच खेलने के प्रस्तावित हाइब्रिड माडल को खारिज कर दिया है। कार्यक्रम पर भी रोक लगी हुई है और नए विवाद से चीजें और खराब होंगी। पीसीबी इस मामले में खेल पंचाट न्यायालय जाने पर विचार कर रहा है क्योंकि वह पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने पर अड़ा हुआ है।
जानकारों के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों से बात की। उन्होने आईसीसी से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। जहां तक इस्लामाबाद का सवाल है तो इसमें कोई मुद्दा नहीं है लेकिन पीओके में ट्राफी का दौरा नहीं हो सकता। ट्राफी दौरा आईसीसी के प्रचार अभियान का हिस्सा है।
पाकिस्तान ने दी ये जानकारी
भारत क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि तैयार हो जाओ पाकिस्तान। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद द्वारा 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें। अब आईसीसी के एक्शन के बाद पाकिस्तान वेन्यू में बदलाव कर सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या बचे हैं विकल्प
अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है तो इसके लिए दो ही विकल्प बचते हैं। इसका सबसे अच्छा विकल्प हाइब्रिड मॉडल हो सकता है। टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले और बाकी मैच पाकिस्तान में ही आयोजित हों। अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह नहीं मानता है तो उसके पास एक ही विकल्प बचता है। वह यह है कि पाक टीम चैंपियंस ट्रॉफी शिफ्ट होने पर उस वेन्यू पर खेले. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।