विराट के नाम हुआ सबसे तेज 8 हजार वनडे रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली गुरुवार को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया।
बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया
भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई जिसमें कोहली ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने एक रन लेने के साथ यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम था
- विराट से पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के नाम था। उन्होंने 190 मैचों की 182 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
- भारत की तरफ से यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था। उन्होंने 208 मैचों की 200 पारियों में आठ हजार रन पूरे किए थे। गांगुली सबसे तेजी से आठ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डिविलियर्स के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
- गांगुली के बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर है। उन्होंने 217 मैचों की 210 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
- कोहली ने अभी तक 54.47 की औसत से 8008 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं। उनका एकदिवसीय में सर्वोच्च स्कोर 183 है।
इसके अलावा बने ये रिकॉर्ड
- शिखर धवन चैम्पियंस ट्रॉफी की हिस्ट्री में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा। गांगुली ने इस टूर्नामेंट में 11 इनिंग्स में 665 रन बनाए थे। वहीं शिखर धवन 9 इनिंग्स के दौरान 680 रन बना चुके हैं।
- इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी पहली सेन्चुरी लगाई। वे 129 बॉल पर 123 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित, भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में सेन्चुरी लगाने वाले छठे बैट्समैन हैं। उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, मो. कैफ और शिखर धवन कर चुके हैं।
नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं थी : कोहली
विराट कोहली ने कहा कि उन्हें नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं थी। भारत ने इस अहम मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया।
कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 264 रनों पर ही सीमित कर दिया और फिर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 123) और कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से इस लक्ष्य को 40.1 ओवरों में एक विकेट खोकर जीत हासिल की।
मैच के बाद कोहली ने कहा, "एक और पूर्ण जीत। हम अच्छा मैच चाहते थे जहां टीम संयुक्त रूप से प्रदर्शन करे। हमने नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन, यह हमारे ऊपरी क्रम की खासियत है।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
