ICC अवार्ड्स: आर. अश्विन बने साल 2016 के बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी

साल 2016 भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए उपलब्धियों भरा रहा। टीम इंडिया ने साल का समापन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड पर 4-0 से जीत दर्ज करके की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पूरे साल छाए रहे। इस बीच आईसीसी ने 2016 के क्रिकेट के इनामों की घोषणा कर दी है।
साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी बने अश्विन
भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना। इसके साथ ही आईसीसी की साल की टेस्ट टीम में अश्विन एकमात्र भारतीय हैं। साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दी जाने वाली गार्फिल्ड सोबर्स ट्रॉफी को जीतने वाले अश्विन भारत के तीसरे और दुनिया के कुल 12वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2004) और सचिन तेंदुलकर (2010) ने भारत की तरफ से यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिनटाफ और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कालिस को 2005 में संयुक्त रूप से यह पुरस्कार मिला था।
अश्विन एक साल में आईसीसी के दो खिताब जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले द्रविड़ ने 2004 में दो खिताब जीते थे। अश्विन के अलावा कैलिस (2005), पोंटिंग (2006), संगाकारा (2012), क्लार्क (2013), जॉनसन (2014) और स्मिथ (2015) ने एक साल में आईसीसी के दो खिताब अपने नाम किए थे। बल्लेबाज रोहित शर्मा और हरफनमौला रवींद्र जडेजा को एकदिवसीय टीम में जगह मिली है।
साल 2016 में अश्विन का सफर
चेन्नई के अश्विन ने इस साल आठ टेस्ट मैच खेले और 48 विकेट लिए। इसके साथ उन्होंने 336 रन भी बनाए। उन्होंने 19 टी-20 मैचों में 27 विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने 2015 का अंत भी टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज के तौर पर किया था और इस साल भी उन्होंने दो बार यह स्थान हासिल किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अश्विन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
विराट कोहली ICC की एकदिवसीय टीम के कप्तान
इसके साथ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की इस साल की एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना गया। बल्लेबाज रोहित शर्मा और हरफनमौला रवींद्र जडेजा को एकदिवसीय टीम में जगह मिली है। इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग का समय 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 तक का था।
इसके अलावा ICC ने इन अवार्ड्स की भी घोषणा की
1- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक को आईसीसी 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' का पुरस्कार मिला और वह इस पुरस्कार को जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
2- दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विटन डी कॉक को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुना।
3- अफगानिस्तान के मोहम्मद शाहजाद को आईसीसी ने अपने एसोसिएट/ संबद्ध सदस्यों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना, वहीं वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्राथवेट को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है।
4- बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को साल का सर्वश्रेष्ठ उभरता क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया।
5- इंग्लैंड के एलिएस्टर कुक को आईसीसी की टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया। इसमें इंग्लैंड के चार क्रिकेट खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के तीन तथा न्यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक क्रिकेट खिलाड़ी का नाम शामिल है। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब कुक को आईसीसी टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है। जबकि बीते नौ साल में यह आठवीं बार है जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को टेस्ट टीम में चुना गया है।
दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़, गैरी क्रिस्टन और कुमार संगाकारा ने आईसीसी की टेस्ट और एकदिवसीय टीम का चयन किया। टीम का चयन 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 तक के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
टेस्ट टीम
कुक (इंग्लैंड, कप्तान), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), जोए रूट (इंग्लैंड), एडम वोग्स (ऑस्ट्रेलिया), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड, विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), आर. अश्विन (भारत), रंगना हेराथ (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)।
एकदिवसीय टीम
विराट कोहली (भारत, कप्तान), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), क्विटंन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका, विकेटकीपर), रोहित शर्मा (भारत), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जोस बटलर (इंग्लैंड), मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), रवींद्र जडेजा (भारत), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कागिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका), सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) और इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
