आईपीएल 2024 में आज 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम आमने सामने होगी। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. हैदराबाद की टीम क्वालीफाई करने के बेहद करीब है। अगर वह आज का मुकाबला जीत जाते हैं तो वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे. गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वह एक बार चैंपियन भी बन चुकी है।
2016 की चैम्पियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर पूरी तरह निर्भर है। उनके नाकाम रहने पर उसकी पारी लड़खड़ा जाती है लिहाजा नीतिश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग ने 166 रन का लक्ष्य दस विकेट बाकी रहते 9 . 4 ओवर में ही हासिल कर लिया था। हैदराबाद अगर आज का मुकाबला जीत लेती है तो उनके 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे। वे इस साल आईपीएल में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।