हैदराबाद के गेंदबाजों ने किया कमाल, इस तरह रचा इतिहास

आईपीएल की 8 टीमों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जानी जाने वाली हैदराबाद की टीम ने मंगलवार को इतिहास रच दिया।
अपने बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर के बिना खेल रही हैदराबाद की टीम के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कमाल कर दिया। आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे छोटे लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुम्बई इंडियस की टीम 31 रनों से हार गई। हैदराबाद की टीम महज 18.4 ओवर में 118 रन पर पवेलियन लौट गई थी, जबकि मुम्बई इंडियस की टीम 18.5 ओवर में 87 रनों पर ढेर हो गई।
हैदराबाद ने वानखेड़े में दी पहली बार मुंबई को मात
मुंबई के मेंटल कोच सचिन तेंदुलकर के जन्म दिन के मौके पर मुम्बई की टीम ने ऐसी हार का तोहफा दिया जोकि एक इतिहास बन गया। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई को 87 रन पर ढेर कर दिया। हैदराबाद के तेज गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस को उनके घर में पहली बार शिकस्त दी।
आइपीएल के दूसरे सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव किया

आईपीएल के अब तक के दूसरे सबसे छोटे लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुंबई की टीम को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दूसरे सबसे छोटे लक्ष्य को डिफेंड किया। इससे पहले 2009 में डरबन में चेन्नई की टीम ने पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 116 रन के लक्ष्य को बचा लिया था।
आइपीएल में बचाए गए सबसे कम स्कोर
स्कोर जीतने वाली टीम विरोधी साल जगह
116 रन, चेन्नई पंजाब 2009 डरबन
118 रन हैदराबाद मुंबई 2018 मुंबई
119 रन पंजाब मुंबई 2008 डरबन
119 रन हैदराबाद पुणे वॉरियर्स 2013 पुणे
आईपीएल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ
अब तक के आइपीएल इतिहास में ऐसा तीसरा मौका रहा जब दोनों टीमें ऑल आउट हो गई हो। इससे पहले दो बार ऐसा हो गया था। इससे पहले 2010 में नागपुर में खेले गए दिल्ली बनाम राजस्थान के मैच में दोनों टीमें ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद पिछले साल कोलकाता बनाम बैंगलोंर के मुकाबले में भी दोनों टीमें सिमट गई थी। और अब पहले हैदराबाद और मुंबई इंडियस और अब पहले हैदराबाद और मुंबई इंडियस की टीमें आउट हो गई।
आईपीएल में जब ऑल आउट हुई दोनों टीमें
दिल्ली बनाम राजस्थान, नागपुर, 2010
कोलकाता बनाम बैंगलोर, कोलकाता, 2017
मुंबई बनाम हैदराबाद, मुंबई, 2018
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
