हॉकी में तीसरे नंबर की टीम को हराने से चूका भारत, ऐसे बदल गया रिजल्ट

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में चल रहे 14वें हॉकी विश्व कप में रविवार एक और मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पूल-सी में भारत और बेल्जियम के बीच हुआ मुकाबला दिल की धड़कनों को बढ़ाने वाला रहा। भारतीय टीम आखिरी पलों में विश्व नंबर तीन की टीम को हराने से चूक गई। भारतीय टीम को आखिरी मिनटों में गोल खाने की अपनी पुरानी आदत का खामियाजा भुगतना पड़ा। खेल का 56वां मिनट में बेल्जियम के साइमन गोंगनार्ड का दनदनाता शॉट भारत के गोलकीपर पी श्रीजेश को छकाता हुआ गोलपोस्ट के भीतर जा समाया और पूरे मुकाबले का पासा ही पलट गया। भारतीय टीम एक समय 2-1 से आगे चल रही थी, भारतीय दर्शकों को उम्मीद थी कि भारतीय टीम आज का मुकाबला जीत लेगी। लेकिन विश्व की तीसरे नंबर की बेल्जियम की रणनीति आगे विश्व की पांचवीं नंबर की टीम हार गई।
मुकाबले में इन्होंने दागे गोल
मुकाबले में शुरुआत से ही बेल्जियम की टीम ने हावी होने की कोशिश की। पहले दो मिनट में ही बेल्जियम को दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने उन्हें असफल कर दिया। आठवें मिनट में फिर बेल्जियम को तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस बार टीम ने कोई गलती नहीं की। एलेक्जेंडर हेंडिक्स ने अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। भारत को पहले गोल के लिए 39 मिनट तक सरकार संघर्ष करना पड़ा। भारतीय टीम को पहला 40वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल दागकर दिलाया। हरमनप्रीत ने गोल दागगर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी। चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत टीम को मिले मौके पर 47वें मिनट में सिमरनजीत ने कोथाजीत सिंह से मिले पास पर गेंद को बेल्जियम के गोलपोस्ट में डाल दिया। सिमरनजीत सिंह से मिले मौके के साथ ही भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली। आखिरी पलों में सायमान गौगनार्ड गोल दागकर भारतीय टीम की जीत को ड्रा में बदल दिया।
पूल-सी में अव्वल है भारत
बेल्जियम के साथ मुकाबला ड्रा होने के बाद भी भारत पूल सी में अभी भी चार अंको और बेहतर गोल औसत के आधार पर पहले स्थान पर बना हुआ है। बेल्जियम चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इस पूल में शामिल कनाडा और दक्षिण अफ्रीका एक-एक अंक के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। विश्व कप के नियमानुसार चार पूल में बंटी 16 टीमों में से हर पूल के पहले नम्बर वाली टीम सीधे-सीधे क्वार्टर फाइनल में जाएगी। वहीं, दूसरे और तीसरे नम्बर की टीम क्रॉस ओवर खेलेगी।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
