'दंगल' की गीता बनेंगी DSP, हरियाणा के CM ने दिया शादी का कैशलेस शगुन

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से नई पहचान बनाने वाली फोगाट फैमिली के लिए नए साल की शुरुआत खास रही। नए साल के मौके पर फोगाट फैमिली सीएम खट्टर से मिलने उनके आवास पर पहुंची। इस दौरान गीता और बबीता के साथ उनके पिता महाबीर फोगाट और उनकी मां भी साथ थीं।
आपको बता बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गीता की शादी थी, उसके बाद पहली बार गीता फोगाट सीएम से मुलाकात करने पहुंची थी। गीता को शादी का कैशलेस शगुन देने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से नकदी रहित लेन-देन करने का अनुरोध किया। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि देश और हरियाणा का खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली बेटी गीता जल्द ही डीएसपी पर पद संभालेंगी।
गीता अपनी चारों बहनों के साथ सोमवार से शुरू हो रहे प्रो रेसलिंग लीग के सेकेंड फेज में हिस्सा लेंगी।
इसके अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए ये घोषणाएं की...
1- इस साल पहलवानों की सुविधाओं के मद्देनजर प्रदेश के 100 अखाड़ों को कुश्ती के लिए मैट उपलब्ध करवाए जाएंगें।
2- सरकार की ओर से चरखी-दादरी के बलाली में पहलवान महाबीर फोगाट के अखाड़े को मैट दिए गए हैं।
3- अच्छे खिलाड़ियों को नौकरी के लिए कोर्ट का सहारा न लेना पड़ा, इसके लिए सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बना दी है।
4 - यह कमेटी अच्छे खिलाड़ियों को रोजगार देने के संबंध में सिफारिश करेगी और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नई पॉलिसी भी बनेगी।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
