टी-20 एशिया कप में हरमनप्रीत कौर ही करेगी कप्तानी, टीम की घोषणा

मिताली राज की उपस्थिति में एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी ऑलराउडंर हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। वे एक बार फि से 1 जून से मलेशिया में होने वाले विमेंस टी-20 एशिया कप में रणनीति बनाती हुई नजर आएगी। टीम में उनका साथ देने के लिए उपकप्तान स्मृती मंधाना को बनाया गया है।
यह जानकारी बीसीसीआई के कार्यवाहक मानद महासचिव अनिरुद्ध चौधरी ने दी। एक से 11 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में गतविजेता भारत के अलावा महिला एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मेजबान मलयेशिया की टीम शिरकत करेंगी। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल में खेलेंगी। इसके अलावा जिस मैच में थाईलैंड और मलेशिया की टीम हिस्सा लेंगी उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नहीं गिना जाएगा। हाल ही में इस बात का ऐलान किया गया था कि आईसीसी के सदस्य देशों को अंतर्राष्ट्रीय मैचों का दर्जा 1 जुलाई से मिलेगा।
रूमेली धार फिर से बाहर
लम्बे समय के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापसी करने वाली अनुभवी खिलाड़ी रूमेली धार को टीम से बाहर कर दिया गया है। धार ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए सीरीज के दौरान भारतीय टीम में 6 साल बाद वापसी की थी और उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में खेला था। वो सिर्फ पहले ही मैच में खेली थीं, उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। भारतीय टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह भी नहीं बना पाई थीं। धार के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज को चोट के कारण मिस करने वालीं एकता बिष्ट और राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है। उनकी जगह टीम में शामिल की गईं राधा यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
टी-20 में ये खेलेगी टीम
हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना. मिताली राज, जेमाइमा रॉड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्रम,एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वास्त्रकर, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, तानिया भाटिया, अनुजा पाटिल और शिखा पांडेय।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
