हरभजन की बेटी संग विराट की सेल्फी सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल

टीम इंडिया और आईपीएल 10 में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ हरभरजन सिंह की बेटी हिनाया की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है।
कोहली ने भज्जी की लाडली के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इससे पहले कोहली की धोनी की बेटी जीवा के साथ सेल्फी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वैसे सोशल मीडिया पर हिनाया अक्सर अपनी क्यूटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं।
'दाढ़ी में कुछ ढूंढ़ती हिनाया'
कोहली की इस सेल्फी में हिनाया उनकी दाढ़ी से खेल रही है। इससे पहले सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या भी हरभजन और गीता बसरा की बिटिया के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। कोहली ने फोटो का बहुत प्यारा कैप्शन दिया है।
उन्होंने लिखा, 'बेबी हिनाया मेरी दाढ़ी में शायद कुछ ढूंढ़ रही है... और मैं आश्चर्यचकित हूं कि कोई इतना खूबसूरत और प्यारा कैसे हो सकता है। हरभजन सिंह और गीता बसरा के लिए यह आशीर्वाद की तरह है। भगवान आप सब पर अपनी कृपा बनाए रखे।'
बता दें कि आईपीएल 10 में इस बार कई क्रिकेटर्स अपने बच्चों के साथ टूर्नमेंट में सफर कर रहे हैं। इस वजह से इन बच्चों की तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इससे पहले सुरेश रैना भी अपनी बिटिया के साथ तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण, डेविड वॉर्नर,शॉन मार्श जैसे खिलाड़ियों के बच्चे भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
