टी-20 वर्ल्डकप 2024 को लेकर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज बस होने ही वाला है। फैन्स इस बड़े टूर्नामेंट के आगाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पिछले बार 2022 में इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता बनी थी। इस बार अब कौन सी टीम विजेता बनेगी। यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है। टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड  के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के आगाज से पहले भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हऱभजन सिंह ने दो finalist को लेकर भविष्यवाणी की है। भज्जी ने दो ऐसे टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल सकते हैं। 
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए भज्जी ने दो टीम के नाम का ऐलान किया है। भज्जी ने पहला नाम भारत का लिया है तो वहीं दूसरा नाम वेस्टइंडीज की टीम का लिया है। भज्जी ने सीधे तौर पर कहा कि “भारतीय फाइनल में पहुंचेगी लेकिन दूसरी टीम मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज हो सकती है। वेस्टइंडीज में इस बार ऐसे खिलाड़ी हैं जो विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं। “

भारत के टर्बिनेटर  के नाम से मशहूर भज्जी ने कहा कि, “देखिए इस बार का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में हो रहा है। निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को फिनिश करने का जज्बा रखते हैं। मेरे हिसाब से वेस्टइंडीज कुछ बड़ा करिश्मा इस बार कर सकती है।”

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.