टर्बनेटर दिग्गज खिलाड़ी ही नहीं, उनका दिल भी बड़ा

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का दिल उतना ही बड़ा है, जितने बड़े वह क्रिकेटर हैं। ऐसा कहकर हम उनका गुणगान नहीं कर रहे हैं। बल्कि टर्बनेटर के नाम से मशहूर इस स्पिनर ने काम ही कुछ ऐसा किया है। टीम से बाहर होने के बाद से भज्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। हाल ही में जब ट्विटर के जरिए एक बच्ची की मदद की गुहार मिली तो उनसे रहा नहीं गया। बच्ची का नाम काव्या है और वह मस्तिष्क में सूजन की बीमारी से जूझ रही है। जिसकी मदद को भज्जी ने तत्परता दिखाई।
खालसा ऐड नाम के ट्विटर हैंडल से जब भज्जी ने काव्या की मदद के लिए एक ट्वीट देखा। उन्होंने इस पर रिप्लाई करते हुए काव्या की मदद करने की इच्छा जतायी, और लिखा, "मुझे ये बताइए कि अगर मैं किसी भी तरह से इस बच्ची की मदद कर सकूं तो. मुझे इलाज के लिए पैसे देने होंगे। मुझे इसके बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराइए. बच्ची की मदद के लिए 4600 अमेरिकी डॉलर की मदद मांगी गई थी।
बच्ची की मदद के लिए हरभजन सिंह ने 32 लाख रुपए दिए हैं। मदद करने के बाद भज्जी ने ट्वीट किया कि काव्या हमारी ही बेटी है, भगवान उसकी रक्षा करेंगे। हम बस अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसके बाद वह खुद 4 साल की उस बच्ची से मिलने अस्पताल भी पहुंचे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
