दीपा कर्माकर ने रचा इतिहास, विश्व चैंलेज कप में जीता पहला पदक

पूर्व की बेटी जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने ओलिंपिक खेल के बाद शानदार वापसी की है। किसी बड़े खेल में दो साल बाद वापसी करते हुए दीपा कर्माकर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने एफआइजी कलात्मक जिम्नास्टिक्स विश्व चैलेंज कप में गोल्ड मेडल जीता है। दीपा कर्माकर तुर्की में चल रही इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है। दीपा कर्माकर की इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बधाई दी है।
तुर्की के मर्सिन शहर में आयोजित इस टूर्नामेंट के वॉल्ट इवेंट में दीपा कर्माकर ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है। वर्ल्ड चैंलेज कप में पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपा के कोच विबैलंस टीम फाइनल में भी जगह बनाई थी लेकिन क्वॉलिफिकेशन राउंड में वह 13.400 अंकों के साथ पहले पायदान पर रहीं। उन्होंने फाइनल में जिमनास्टिक की वॉल्ट स्पर्धा में 14.150 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस तरह विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं। इस इवेंट में उनके कोच बिश्वेश्वर नंदी भी उनके साथ रहे।
ओलिंपिक में रचा था इतिहास
त्रिपुरा की रहने वाली 24 साल की जिम्नास्ट 2016 रियो ओलिंपिक के वॉल्ट इवेंट में चौथे स्थान पर रही थीं। वह पदक पाने से भले ही चुक गई थी लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया था। रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद दीपा चोटिल हो गई थीं। उसके बाद वह एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट से जूझ रहीं थीं और उन्होंने इसके लिए सर्जरी कराई थी। इस दौरान वे इस खेल से दूर रहीं। इस समय उनकी सर्जरी भी हुई। दो साल बाद वह कॉमनवेल्थ गेम्स में वापसी करने वाली थी लेकिन दोबारा फिटनेस नहीं हासिल कर सकीं थी। चोट से उबरने में काफी समय लगने की वजह से वह गोल्ड कोस्ट के इवेंट के लिए फिट नहीं थी। वह अगस्त में जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में 10 सदस्यीय भारतीय जिमनास्टिक टीम में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री व अमिताभ बच्चन ने दी तारीफ
पहली भारतीय बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपा को जीत पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा कि भारत को दीपा पर नाज है। उन्हें तुर्की में हुए वर्ल्ड चैलेंज कप में स्वर्ण जीतने पर बधाई। यह स्वर्णिम जीत उनकी कभी न हारने की जीत है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा कि दीपा कर्माकर को बधाई। उन्होंने वॉल्ट पर जिम्नास्टिक के लिए विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। आप दुनिया को साबित कर चुकी हैं कि ओलिंपिक में आपको क्या गलत तरीके से पदक जीतने से वंचित कर दिया था लेकिन आपने इसे यहां जीता। हम आपके कारण खुद के भारतीय होने पर गर्व करते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
