
WPL 2025 के तीसरे मैच में गुजरात जाइंट्स का सामना यूपी वॉरियर्ज से हो रहा है। यह मुकाबला न केवल दोनों टीमों के नए कप्तानों के बीच है, बल्कि उनके खिलाड़ियों की नई रणनीतियों का भी इम्तिहान है। गुजरात जाइंट्स की कप्तानी जहां ऑस्ट्रेलियाई स्टार एशली गार्डनर संभाल रही हैं, वहीं यूपी वॉरियर्ज की कप्तानी भारतीय स्टार दीप्टी शर्मा के हाथों में है।
गुजरात जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच की शुरुआत से ही रोमांच बना हुआ है, और सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब यूपी वॉरियर्ज की ताबड़तोड़ बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा का अहम विकेट गिरा।
पहले मैच में, गार्डनर की बेहतरीन फिफ्टी और शानदार गेंदबाजी के बावजूद गुजरात जाइंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में गुजरात ने 201 रन बनाए, लेकिन आरसीबी की रिचा घोष और एलिसे पेरी ने 18.3 ओवर में मैच को 6 विकेट से जीत लिया। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या गुजरात जाइंट्स इस मैच में वापसी कर पाएगी।
टीमें
यूपी वॉरियर्ज: वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्टी शर्मा (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, श्वेता सहारावत, सायमा ठाकर, क्रांति गौड़
गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोलवार्ट, दयालन हेमलता, एशली गार्डनर (कप्तान), डिअंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सायली साठघरे, प्रिया मिश्रा, कश्वी गौतम