गोरखपुर लायंस ने नोएडा सुपर किंग्स को 91 रनों से हराया

आर्यन जुयाल (नाबाद 104, 54 गेंद, 10 चौके, 5 छक्के) और ध्रुव जुरेल (70 रन, 46 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) की आतिशी पारियों के बाद शिवम शर्मा (24/3 विकेट) की सधी गेंदबाजी की बदौलत गोरखपुर लायंस ने नोएडा सुपर किंग्स को आसानी से 91 रनों से पराजित किया। गोरखपुर के 219 रनों के विशाल स्कोर के सामने नोएडा की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई।

गोरखपुर के 218 रनों के जवाब में नोएडा की शुरुवात बेहद खराब रही। सिर्फ तीन रन के कुल स्कोर तक उसके तीन शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। राहुल राजपाल (01) को तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने रहमान के हाथों कैच कराकर गोरखपुर को पहली सफलता दिलाई। वहीं सौरभ कुमार के सीधे थ्रो पर राहुल राज (0) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। टीम के स्टार बल्लेबाज काव्य तेवतिया (00) को अंकित ने अपना दूसरा शिकार बनाया।

हन्नान रिज़वान (24 रन, 17 गेंद, चार चौके) और कप्तान नितीश राणा (20 रन, 21 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये। रिज़वान को शिवम शर्मा और राणा को सौरभ कुमार ने आउट किया। हालांकि निचले क्रम में मोहम्मद शारीम ने 25 गेंदों पर 1 चौके व 7 छक्के के दम पर शानदार 56 रनों की पारी खेली। लेकिन वह सिर्फ हार का अंतर कम कर सके। गोरखपुर के लिए अंकित राजपूत, सौरभ कुमार और विजय कुमार को 2-2 विकेट मिले।

इसके पहले अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में सोमवार को नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। गोरखपुर लायंस के लिए अभिषेक गोस्वामी (13 रन, 12 गेंद, 2 चौके) और ध्रुव जुरेल परी की शुरुवात करने उतरे लेकिन 30 रन के कुल स्कोर पर गोस्वामी अनुभवी पीयूष चावला की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद जुरेल ने आर्यन जुयाल के साथ धीरे-धीरे पारी को बढ़ाया। दोनों युवा खिलाड़ियों ने क्रीज़ पर जमने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.