अर्जुन ने फटे जूते बेचकर दान किए 3.30 लाख रुपये, पीएम मोदी ने की तारीफ

कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है। ऐसे हालात में सरकार गरीबों और आम लोगों की जरूरतों का ख्याल रख रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों से पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में दान करने की अपील की थी। जिसके बाद से पूरे देश से तमाम लोगों व हस्तियों ने इसमें सहयोग किया है। इसी कड़ी में एक नाम युवा गोल्फर अर्जुन भाटी (Arjun Bhati) का भी जुड़ गया है, जिन्होंने अपने जूते बेचकर पीएम केयर्स (PM Cares Fund) में 3 लाख 30 हजार रुपये की राशि दान की है।
यह खबर भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्डकप जिताने वाला ये खिलाड़ी आज पुलिस के रूप में निभा रहा जिम्मेदारी
आम नहीं था जूता
केवल 15 साल के अर्जुन ने ये जूता अपने अंकल वनीश प्रधान को बेचा है, जो उन्होंने 3 लाख 30 हजार रुपये में खरीदा है। ये जूते सही नहीं बल्कि फटे हुए थे। वैसे ये कोई साधारण जूते नहीं थे। इन जूतों को अर्जुन भाटी ने अमेरिका में हुई जूनियर गोल्फ विश्व चैम्पियनशिप 2018 (Junior Golf Worlds Championship 2018) में पहनकर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया था। अर्जुन ने इस मशहूर प्रतियोगिता को जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद से वो अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में उभर आए थे। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे देश ने उन्हें बधाई दी थी।
अर्जुन भाटी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस जूते से जुड़ीं यादें शेयर की हैं
इस जूते से जुड़ा है इतिहास
अमेरिका में हुए फाइनल मैच में अर्जुन भाटी (Arjun Bhati) ने यहीं जूता पहना था। दरअसल फाइनल मैच से पहले रात में अर्जुन के बांए पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। तब उन्हें जूता पहनकर खेलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उनके जूते को अंगूठे की तरफ से काट दिया गया था। तब ये जूता अर्जुन ने फाइनल मैच में पहनकर ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने ये जूता संभालकर अपने पास रखा हुआ था। ये जूता अर्जुन के दिल के काफी करीब थी। इससे उनकी बेहतरीन यादें जुड़ी हुई थीं।
यह खबर भी पढ़ें- पहली बार टले ओलंपिक, हर चालीस साल बाद लगता है 'ग्रहण', जानें इतिहास
पहले भी कर चुके हैं दान
ऐसा नहीं है कि अर्जुन भाटी (Arjun Bhati) ने पहली बार दान किया हो। वो इससे पहले भी कई मौकों पर जरूरतमंदों की सहायता कर चुके हैं। इस काम के लिए अर्जुन अपनी 102 ट्रॉफियों को बेचकर रुपये इकट्ठा कर चुके हैं। बेहद कम उम्र के इस गोल्फर ने ट्रॉफियां बेचकर 4 लाख 30 हजार रुपये दान किए थे। अर्जुन बताते हैं कि अगर उनकी ट्रॉफी से किसी की मदद हो सकती है, तो उसे बेचना ज्यादा सही निर्णय होगा।
प्रधानमंत्री ने की तारीफ
इस जूते को बेचकर मिली 3 लाख 30 हजार रुपये की राशि को पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में देने के बारे में अर्जुन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी। जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रिट्वीट करते हुए सराहा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपकी भावनाएं देश के लिए अनमोल हैं। इस मुश्किल घड़ी में आपका यह सेवा भाव देशभर के लोगों को प्रेरित करने वाला है। प्रधानमंत्री खुद संकट की इस घड़ी में पीएम केयर्स (PM Cares Fund) में दान देने वाले लोगों के प्रति अपना आभार जताते रहते हैं।
पीएम कर चुके हैं दान की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 28 मार्च को देशवासियों से अपने ट्विटर अकाउंट से एक मैसेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि देशवासी कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ युद्ध में अपनी इच्छा से दान कर सकते हैं। यह राहत कोष आपदा प्रबंधन की क्षमता को मजबूत करेगा और नागरिकों को सुरक्षा को लेकर किए जा रहे शोध में काम में लाया जाएगा। आइए भारत को एक स्वस्थ देश और आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें। यह राहत कोष भविष्य में मौजूद संकट जैसी स्थिति से निपटने में प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने इससे संबंधित डिटेल भी शेयर की थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
