राजनेताओं के परिवार की श्रेयसी सिंह ने CWG में कर दिया कमाल

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया है। एक के बाद एक करके बेटियां पदक जीतती जा रही हैं। वेटलिफ्टिंग के बाद शूटिंग के क्षेत्र में भारत के हिस्से में अब तक चार गोल्ड मेडल जा चुके हैं। खेल में सातवें दिन बुधवार को शूटिंग में मनु भाकर और हीना सिद्धू के बाद शूटर श्रेयसी सिंह ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। यह भारत का 12वां गोल्ड मेडल है।
शूटिंग में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में में गोल्ड मेडल के शूट ऑफ में भारत की श्रेयसी सिंह ने दोनों निशाने सही लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की शीटर एम्मा कॉक्स तीन राउंड कर आगे थी। चौथे राउंड में वह महज 18 अंक ही हासिल कर सकीं और उनका स्कोर दूसरी पोजिशन पर मौजूद भारत की श्रेयसी के बराबर हो गया। शूटऑफ में श्रेयसी ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शूटर अपना एक निशाना सही नहीं लगा सकीं।
श्रेयसी ने इवेंट के पहले राउंड में 24, दूसरे राउंड में 25, तीसरे राउंड में 22 और चौथे राउंड में 25 पॉइंट्स बनाए थे। दूसरी ओर, एम्मा कॉक्स ने पहले राउंड में 23, दूसरे राउंड में 28, तीसरे राउंड में 27 पॉइंट बनाए, जबकि चौथे राउंड में 18 पॉइंट्स ही हासिल कर सकीं। इस तरह आखिरी राउंड के बाद दोनों के पॉइंट्स 96-96 हो गए थे। इसके बाद फैसला शूटऑफ से निकला। उन्होंने शूटऑफ में अपनी ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी एमा कॉक्स 96+1 को पछाड़ा। भारत की वर्षा वर्मन 86 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन (87) ने ब्रॉन्ज हासिल किया।
श्रेयसी ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार वह अपने मेडल कर रंग बदलने में कामयाब रहीं। आपको बता दे कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की 'गोल्डन गर्ल' श्रेयसी सिंह का राजनीतिक कनेक्शन भी है। दरअसल, श्रेयसी बिहार के कद्दावर नेता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं। श्रेयसी का मां पुतुल कुमारी भी सांसद रह चुकी हैं। इससे पहले बुधवार कोर शूटर ओम मिथरवाल ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ पदक पर कब्जा जमाया, वहीं जीतू राय ने निराश किया। वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
