गौतम गंभीर ने पेश की मिसाल, इस आईपीएल में नहीं लेंगे टीम से वेतन

2 करोड़ 80 लाख अगर कहीं से मिल रहे हो तो कौन नहीं लेना चाहेगा, लेकिन गौतम गंभीर ने लेने से मना कर दिया है। जी हां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बुधवार को गौतम गंभीर (36 साल) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने पूरी सैलरी 2.8 करोड़ रुपये नहीं लेने का फैसला किया है।
आईपीएल के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका होगा जब किसी कप्तान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण पूरी सैलरी छोड़ी है। दिल्ली को अपने छह मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा। इनमें कप्तान गंभीर केवल 85 रन बना पाये जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
इसके बाद गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद संजय मांजरेकर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि सिर्फ गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने की वजह से टीम जीत जाएगी। जब तक मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी रन नहीं बनाएंगे तक दिल्ली का जीतना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार गेंदबाजी में भी दिल्ली के सिर्फ एक ही गेंदबाज कमाल कर पाए। हां गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद वे पूरी तरह से मुक्त हो गए हैं और उम्मीद है कि वे आईपीएल के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स को चैम्पियन बनाने का था सपना
दो बार कोलकाता टीम को चैम्पियन बना चुके गौतम गंभीर का इस बार सपना था कि वे अपनी घरेलू टीम को कप्तान बनाएंगे, लेकिन अभी तक वे ऐसा करने में असफल रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 6 मैचों में से महज 1 में ही जीत हासिल की है। लो स्कोर के बाद भी पंजाब से मिली हार का सदमा वे नहीं सह पाये और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय ले लिया।
बता दें कि कोलकाता की 7 साल कप्तानी करने के बाद उन्होंने दिल्ली से खेलने की इच्छा जताई थी और उन्हें केकेआर ने इस साल टीम ने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद कोलकाता टीम मैनेजमेंट ने बताया था कि गंभीर ने खुद ही टीम में रिटेन होने से मना किया था। गंभीर ने कहा था कि अब वे अपनी होम टीम दिल्ली से खेलना चाहते हैं। बता दें कि गंभीर मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने कई साल तक दिल्ली रणजी टीम का नेतृत्व भी किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
