शहीदों के बच्चों की जिंदगी संवारेंगे गंभीर, उठाएंगे पढ़ाई का खर्च

क्रिकेट की पिच पर आगे बढ़कर शॉट लगाने वाले गौतम गंभीर ने सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की मदद के लिए भी आगे कदम बढ़ाया है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गंभीर की संस्था सुकमा हमलों में शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को छत्तीसगढ़ सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे।
शोकाकुल बच्चों की तस्वीर ने झकझोरा
गंभीर ने बताया कि उनकी 'गौतम गंभीर फाउंडेशन' इस दिशा में उन बच्चों का पूरा सहयोग करेगी और इसके लिए उन्होंने शुरुआत भी कर दी है। गंभीर ने बताया कि वो इस हमले से पूरी तरह स्तब्ध हैं और अखबार में शोकाकुल बच्चों की तस्वीर में उन्हें झकझोर कर रख दिया।
गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स के कॉलम में लिखा, "बुधवार सुबह जब मैंने अखबार उठाया, तो सुकमा हमले में शहीद जवान की बेटियों की तस्वीर देखकर मुझे काफी दुख हुआ। एक तस्वीर में एक जवान के बेटी अपने पिता को सलाम कर रही थी, तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक लड़का बिलखता हुआ नजर आ रहा है।"
तो सैनिक बनते गंभीर
शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शहादत को सलाम करते हुए कोलकातना नाइटराइडर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हुए मैच में हाथ पर काले बैंड पहने थे। गंभीर ने कहा कि इस दुखद घटना के बाद मैच पर ध्यान लगा पाना काफी मुश्किल था। हालांकि, गंभीर ने इस मैच में रॉबिन उथप्पा के साथ मैच जिताऊ शतकीय साझेदारी की थी।
गंभीर ने कहा कि वो मैच जीतकर काफी खुश हैं और अब उनकी टीम अंकतालिका के टॉप पर है। गंभीर ने कहा कि सेना ही देश की असली हीरो है। देश के लिए अपनी जान गंवाने वालों से बढ़कर कोई नहीं होता। गंभीर कई बार कह चुके हैं कि यदि वो क्रिकेटर नहीं होते, सेना का हिस्सा बनते।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
