गंभीर ने शुरू किया 'Selfie With Soldier' कैंपेन, मकसद जानते हैं?

टीम इंडिया के बेहतरीन क्रिकेटर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर का सेना और देश के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। अभी कुछ ही दिनों पहले गंभीर ने सुकमा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की जिंदगी संवारने का जिम्मा उठाया है। इसके बाद गंभीर ने एक और कदम बढाया है, जिसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए।
भारतीय सेना के समर्थन में आवाज
अब गौतम गंभीर ने भारतीय सेना के समर्थन में आवाज उठाई है। अपने ट्विटर अकाउंट से गंभीर ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह सभी देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि सभी को अपनी झिझक तोड़ कर सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। वीडियो में गौतम गंभीर ने मुंह पर पट्टी बांधी हुई है, और वह क्लिपबोर्ड के जरिये अपनी बात रख रहे हैं।
पढ़ें: शहीदों के बच्चों की जिंदगी संवारेंगे गंभीर
एफएम चैनल के लिए किया कैंपेन
एक रेडियो चैनल के कैंपेन के लिए बनाये गए इस वीडियो में गंभीर ने कहा है कि लोग सैनिकों का सम्मान तो करते हैं लेकिन उन्हें थैंक्यू नहीं बोलते हैं। क्योंकि सभी के मुंह पर झिझक की पट्टी बंधी है। करीब डेढ मिनट के इस वीडियो में गंभीर ने कुल 8 पोस्टर्स का उपयोग किया है। गंभीर ने वीडियो के अंत में सैनिकों के साथ सेल्फी लेने की अपील की है।
आपको बता दें, गौतम गंभीर इससे पहले भी कई बार ट्विटर पर सैनिकों के समर्थन में उतर चुके हैं। हाल ही में जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों द्वारा सैनिकों के साथ किए दुर्व्यवहार पर उन्होंने पत्थरबाजों को लताड़ लगाई थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
