एडवेंचर स्पोर्ट्स में गरिमा अवतार ने तोड़े मिथक, गाड़े सफलता के झंडे

एडवेंचर्स स्पोर्टस में पुरुषों के दबदबे को गरिमा अवतार ने अपने बुलंद इरादों से धराशायी कर दिया है।
टीम महिंद्रा से मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रखने वाली गरिमा ने मारुति सुजुकी डिजर्ट स्टॉर्म, मुग़ल रैली, रेड डी हिमालय व इंडियन रैली चैंपियनशिप जैसे कई बड़े इवेंट में भाग लेकर यह साबित कर दिखाया है कि लड़कियां पुरुषों से किसी मामले में पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में गरिमा अवतार क्लब कुंजुम की कई महिलाओं के साथ 20 मई को ग्रुप टॉक ट्रैवल पर निकल रही हैं।
ग्रुप टॉक ट्रैवल की एक हजार रुपये है फीस
नई दिल्ली के साकेत से निकलने वाले इस ट्रैवल में शामिल होने के लिए एक हजार रुपये की फीस तय की गई है। ये यात्रा घाटियों और एशिया के सबसे ऊंचे स्थान पर बसे गांव से होकर गुजरेगी। ये यात्रा इसलिए खास है क्योंकि इसमें सिर्फ महिलाएं शामिल हैं। गरिमा कहती हैं कि वह एक प्रोफेशनल रैली कार ड्राइवर हैं।
गरिमा नई दिल्ली की कंपनी डेल्टन केबल्स लिमिटेड में बिज़नेस डेवलपमेंट की वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी कार्य कर रही हैं। गरिमा अवतार की सोच बेहद सकारात्मक है। इसके अलावा अपनी काबिलियत पर भी उन्हें काफी भरोसा है। इन सभी खूबियों से उनका व्यक्तित्व बेहद अनूठा है।
मेहनत और लगन का मिला फल
गरिमा कहती हैं कि डेल्टन केबल्स लिमिटेड में मैंने बतौर मैनेजर ज्वाइन किया था, लेकिन मेरी मेहनत और लगन से प्रभावित होकर प्रबंधन ने मुझे वाइस प्रेसिडेंट का दायित्व सौंपा। गरिमा कहती हैं कि जिंदगी सबसे अच्छी टीचर होती है, वो कदम दर कदम आपको सब कुछ सीखाते हुए चलती है।
गरिमा आगे कहती हैं कि जिंदगी का सफर कभी भी सीधा और सपाट नहीं होता है। इसमें उतार-चढ़ाव, खुशियां और गम होते हैं। लेकिन जीवन यात्रा को अगर आप महान बनाना चाहते हैं। तो हमें हर पल को जीते हुए आगे बढ़ना चाहिए। मैंने भी वही किया है, जो आज सबके सामने है।
यूं हुआ मोटरस्पोर्ट्स की तरफ रुझान
डेल्टन में काम करते हुए ही गरिमा का रुझान कार रेसिंग की तरफ हुआ। शुरू में उन्होंने इसे पार्ट टाइम तक सीमित रखा लेकिन उसके बाद उन्होंने इस फील्ड को प्रोफेशनली भी चुन लिया। गरिमा ने महिंद्रा के साथ जुड़कर अपना रेसिंग करियर शुरू किया। मौजूदा समय में गरिमा अवतार मोटरस्पोर्ट्स ऑफ़ ऑल लेडिज और वीमेन इकॉनोमिक फोरम की अध्यक्ष हैं।
इसके अलावा वह जब कार रेसिंग में भाग नहीं ले रही होती हैं, तब वह डेल्टन केबल्स में अपने वाइस प्रेसिडेंट का कामकाज देखती हैं। इसके अलावा गरिमा अपने फेसबुक पेज टेराक्वेस्ट पर महिलाओं के ग्रुप को लीड करती हैं। जहां वह अपने विचारों से महिलाओं को सशक्त बनाने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाती हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
