Press Conference के दौरान गंभीर ने विराट को लेकर कही ये बात

गौतम गंभीर

भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो में खेले जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज से नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। 

गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं, तब से उनके और विराट कोहली के नरम-गरम रिश्ते पर बात हो रही है। क्रिकेट के मैदान पर दोनों की भिड़ंत से सब वाकिफ हैं। गौतम गंभीर बतौर कॉमेंटेटर भी विराट की कमियां गिनाते रहे हैं। आखिर उन दोनों के रिश्ते हैं कैसे और क्या इससे टीम इंडिया पर कोई फर्क पड़ेगा? गौतम गंभीर ने इस सवाल पर तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली से मेरे रिश्ते कैसे हैं, यह टीआरपी के लिए नहीं है।

गंभीर ने इस बयान से मचाई सनसनी

गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली के साथ मेरा कैसा रिश्ता है। मुझे लगता है कि यह दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच का रिश्ता है। मैदान पर, हर किसी को अपनी जर्सी के लिए लड़ने और जीतने वाले ड्रेसिंग रूम में वापस आने का अधिकार है, लेकिन फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि हम एक ही राह पर खड़े हैं और भारत को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे।

कोहली ने मैसेज के जरिए काफी बातचीत की

गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली के साथ मैदान के बाहर मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है और मैं इसे जारी रखूंगा। लेकिन हां, इसे और अधिक सार्वजनिक करने के लिए कि किस तरह का रिश्ता है। मुझे लगता है कि यह दो व्यक्तियों के बीच का रिश्ता है। हेड कोच के पद पर मेरे अपॉइंटमेंट के बाद मैंने और विराट कोहली ने मैसेज के जरिए काफी बातचीत की. मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध है। वह एक वर्ल्ड क्लास एथलीट, एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। हम दोनों अपनी टीम इंडिया के लिए मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का कोच बनने के बाद सोमवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनके साथ टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर भी थे। आधे घंटे की प्रेस कॉन्फेंस में 20 से ज्यादा सवाल आए। ये सवाल मुख्य रूप से 5-6 खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द ही घूमते रहे, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा शामिल हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.